सीएचसी बीकेटी में हो रहे निर्माण कार्य में गड़बड़ी
On
बीकेटी। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही ना खाऊंगा ,ना खाने दूँगा का नारा देते हो, लेकिन राजधानी के बीकेटी सीएचसी में जमीनी हकीक़त इन सब से परे है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकेटी में इन दिनों लगभग 80 लाख रुपए की लागत से हो रहे निर्माण कार्य में धड़ल्ले से घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। लोगों ने ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचारियों पर नकेल लगाने की पूरी तरह से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जिले के जिम्मेदार है कि मनचाहे ठेकेदारों को निर्माण कार्य का टेंडर देकर उनके मंसूबों पर पानी फेरते हैं, और यह ठेकेदार है कि निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की ईट लगाने से बाज नहीं आते।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकेटी में बाउंड्री वॉल, सीवर चोक, आवास परिसर, अस्पताल परिसर सहित अन्य की मरम्मत व निर्माण कार्य में धड़ल्ले से सीधा खंजड ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। निर्माण के नाम पर इस भ्रष्टाचार के खेल में अधिकारी भी मौन बैठे हैं। किन्तु विकास के नाम पर सीएचसी में कुछ नया नहीं हो रहा है । जिले जिम्मेदार अधिकारी व जेई की उदासीनता के चलते निर्माण कार्य में गड़बड़ी हो रही है निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों न बताया कि मानक विहीन कार्य किया जा रहा है,लेकिन ठेकेदार सुनता नहीं हैं। इलाज कराने आए लोगों ने बताया कि खुलेआम सीधा खंजड ईट से निर्माण कराया जा रहा है। पक्की जोड़ाई में मोरंग , व सीमेंट भी मानक के अनुसार नहीं मिलाया जा रहा है। इससे निर्माण कार्य होने के चंद दिनों में ही धराशाही होने लगेगा।
खबर छपने के बाद नाबालिक को कार्य से गया था हटाया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकेटी में स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बाउंड्री वॉल ,सीवर चोक, आवास परिसर, अस्पताल परिसर सहित अन्य की मरम्मत व निर्माण कार्य होना है निर्माण कार्य में सुपरवाइजर बबलू द्वारा नाबालिक से राजगीर का कार्य कराया जा रहा था , लेकिन अखबार में खबर छपने के बाद नाबालिक को कार्य से हटा दिया गया था लेकिन जिम्मेदारों पर अब तक कार्यवाही तक नहीं हो सकी है न ही निमार्ण कार्य में सुधार हो सका ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शी का तालाब में हो रहे निर्माण कार्य में जमकर गड़बड़ी की जा रही है और कार्य मानक के अनुसार नहीं हो रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी हैं कि मामले को तनिक भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिसके चलते ठेकेदार द्वारा मन मुताबिक निर्माण कार्य कराया जा रहा है अगर अधिकारी मौके मौके पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते रहे तो ठेकेदारों की मनमानी शायद ही बंद हो।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
ये महाकुम्भ बनेगा एकता का महायज्ञः पीएम मोदी।
15 Dec 2024 17:13:05
पीएम बोले। प्रयागराज की पावन धरा पर महाकुम्भ का आयोजन देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक पहचान को नए शिखर पर करेगा...
अंतर्राष्ट्रीय
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे
15 Dec 2024 18:16:36
स्वतंत्र प्रभात गोंडा। बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रघु बाबा मंदिर के तत्वाधान में एक बैठक...
Comment List