मतदान केंद्र पर पहचान पत्र जरूरी -जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान केंद्र पर पहचान पत्र जरूरी -जिला निर्वाचन अधिकारी

मिल्कीपुर अयोध्या। विधानसभा मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदान के लिए निर्वाचक फोटो पहचान पत्र या वैकल्पिक दस्तावेज दिखाना अनिवार्य होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि मतदाताओं को वोट डालने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करनी होगी।
यदि मतदाता के पास वोटर आईडी नहीं है, तो वह इनमें से कोई एक दस्तावेज दिखा सकता है - आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त बैंक/डाकघर पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सरकारी/पीएसयू कर्मचारियों के फोटोयुक्त पहचान पत्र, सांसद/विधायक पहचान पत्र या यूडीआईडी कार्ड।
विशेष नियम के तहत, प्रवासी मतदाताओं को केवल मूल पासपोर्ट के आधार पर ही पहचाना जाएगा। अन्य दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे। दूसरे विधानसभा क्षेत्र का वोटर आईडी भी मान्य होगा, बशर्ते मतदाता का नाम संबंधित मतदेय स्थल की निर्वाचक नामावली में दर्ज हो। यदि फोटो मेल नहीं खाती है, तो मतदाता को वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel