भाजपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव का चंद्रभानु पासवान को बनाया प्रत्याशी
मिल्कीपुर अयोध्या।भाजपा ने अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के प्रत्याशी की घोषणा मकर संक्रांति पर कर दी। बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को कैंडिडेट बनाया है।
पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ व उप परिवहन आयुक्त सुरेन्द्र रावत सहित करीब आधा दर्जन उम्मीदवारों के नाम पर पार्टी में मंथन चल रहा था। 17 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है। उम्मीद है कि 15 के बाद ही भाजपा प्रत्याशी नामांकन पत्र भरेंगे।
अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद रिक्त हुई मिल्कीपुर (सुरक्षित) सीट का मतदान पांच फरवरी को होगा। आठ फरवरी को नतीजे आएंगे। शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई।
पहले दिन किसी ने भी नामांकन नहीं किया। नामांकन पत्र 17 जनवरी तक भरे जाएंगे। 18 को नामांकन पत्रों की जांच होगी व 20 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा ने बड़े स्तर पर तैयारी की है।
Comment List