मिल्कीपुर सीट: भाजपा प्रत्याशी का आज नामांकन

मिल्कीपुर सीट: भाजपा प्रत्याशी का आज नामांकन

मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में आज भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन से पहले मिल्कीपुर में एक विशाल नामांकन सभा का आयोजन किया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सुबह 11 बजे मिल्कीपुर पेट्रोल पंप के समीप स्थित मैदान में नामांकन सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे प्रत्याशी के समर्थन में मतदाताओं से वोट की अपील करेंगे।
जनसभा के बाद दोपहर लगभग एक बजे चंद्रभानु पासवान कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। कार्यकर्ताओं में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। नामांकन और जनसभा के माध्यम से भाजपा मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति का संदेश देना चाहती है।
सभा के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्रियों में स्वतंत्रदेव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, जेपीएस राठौर, गिरीश चन्द्र यादव, मयंकेश्वर शरण सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, सतीश शर्मा के साथ में एमएलसी अवनीश पटेल, पुष्पेन्द्र पासी सहित जिले के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel