अधिवक्ता हितों के लिए एक जुट हो देश के अधिवक्ता--राकेश शरण मिश्र

संयुक्त अधिवक्ता महासंघ ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम के लिए आवाज बुलंद की

अधिवक्ता हितों के लिए एक जुट हो देश के अधिवक्ता--राकेश शरण मिश्र

संयुक्त अधिवक्ता महासंघ का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश- अधिवक्ता हितों के लिए देश के अधिवक्ताओं को एक जुट होना पड़ेगा और एक मंच पर एक बैनर के तले आना होगा तभी अधिवक्ता हितों का संरक्षण संभव हो पाएगा। उक्त बातें संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहीं।

श्री मिश्र ने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि संयुक्त अधिवक्ता महासंघ राष्ट्रीय स्तर पर अधिवक्ता हितों की हर प्रकार की लड़ाई लगातार लड़ रहा है और आगे भी लड़ता रहेगा । इसके पूर्व मंचासीन अतिथियों द्वारा ओरछा सरकार राजा श्री रामचंद्र जी की प्रतिमा एवं कन्या पूजन कर सम्मेलन की विधिवत शुरआत की गई।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान,राष्ट्रीय संरक्षक सर्वजीत सिंह सूर्यवंशी,वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री हरिनाथ पाठक, सेवा निवृत जिला जज अरुण सिंह उपस्थित रहे। सम्मेलन में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन एवं सदस्य राजेश पांडेय उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रबल प्रताप सिंह चौहान, राष्ट्रीय सचिव राजकुमार दुबे, युवा प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा सिंह राजपूत एवं सागर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश दुबे, सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता पूनम आनंद मंचासीन रहे।

सम्मेलन में मध्य प्रदेश इकाई संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष साक्षी गोपाल दीक्षित ने आए हुए सभी अधिवक्ता साथियों का स्वागत संबोधन करते हुए कहा कि संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के इस सम्मेलन में आए हुए सभी अधिवक्ता साथियों का मैं मध्य प्रदेश एवम उत्तर प्रदेश की तरफ से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं तथा मंचासीन सहित सभी उपस्थित अधिवक्ता साथियों का माल्यार्पण करवा कर स्वागत किया।

सम्मेलन का संचालन मध्य प्रदेश इकाई संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के वरिष्ठ प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र सिंह बैंस ने किया। सम्मेलन में मंचासीन सहित आए हुए सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर से संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के बैनर तले तन मन धन से अधिवक्ता हितों की हर लड़ाई को एक जुट होकर लड़ने का संकल्प लिया। सम्मेलन में मुख्य रूप से अधिवक्ता जगन्नाथ प्रसाद अवस्थी प्रांतीय सचिव मध्य प्रदेश, सोनभद्र से महासंघ के उत्तर प्रदेश संगठन सचिव उमापति पांडेय,

प्रयागराज हाई कोर्ट के अधिवक्ता एवम जिला सचिव विकास मिश्रा,महासंघ मध्य प्रदेश के महामंत्री जय देव राज कोल्हटकर,ललितपुर से अधिवक्ता अजय चतुर्वेदी एवं मुकेश चतुर्वेदी, भोपाल से संभाग अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह एवम अधिवक्ता रजनीश जैन,मध्य प्रदेश से युवा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीलिमा राजपूत, इटावा से अधिवक्ता अजय कुमार मिश्र एवम अंबारिश पांडेय उपस्थित रहे।इसके अलावा बरेली,झांसी,मैनपुरी,लखनऊ,भोपाल,उज्जैन,सागर,छिंदवाड़ा,ओरछा,बालाघाट,जबलपुर,शिबली सहित मध्य प्रदेश एवम उत्तर प्रदेश के अनेकों जनपदों से सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।सम्मेलन का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel