देव रहवा बाबा आश्रम में हनुमानजी जन्मोत्सव धूमधाम से मना ।

हर रोगो को हरणे वाले रोग हरण हनुमान जी के समक्ष प्रयागराज के भजन सम्राट रत्नेश दुबे के द्वारा संगीतमय सुन्दर

देव रहवा बाबा आश्रम में हनुमानजी जन्मोत्सव धूमधाम से मना ।

स्वतंत्र प्रभात।
 ब्यूरो प्रयागराज 
 
 

प्रयागराज प्रतिष्ठानपुरी झूसी के रोग हरण हनुमानजी देवराहा बाबा आश्रम के मन्दिर मे स्वामी रामदास बाबा जी के प्रबन्धन मे बडे धूमधाम से सभी सन्त महात्माओ और दूर दराज से आये भक्तो के उपस्थिती मे विद्वत पन्डीतो के मंन्त्रोचारण के साथ भब्य दिब्य सुन्दर शिगार कर हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया l

हर रोगो को हरणे वाले रोग हरण हनुमान जी के समक्ष प्रयागराज के भजन सम्राट रत्नेश दुबे के द्वारा संगीतमय सुन्दर काण्ड उसके उपरान्त पूजन आरती कर प्रसाद वितरण देर रात तक भजन संन्ध्या मे भक्त नाचते झूमते रहे और  भंडारा चलता रहा जिसमे शहर के सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel