पुलिस लाइन में श्रद्धा-सुमन अर्पित कर मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती
डॉक्टर अंबेडकर ने जीवन भर सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष किया - पुलिस अधीक्षक सोनभद्र

संविधान निर्माता के आदर्शों पर चलने का लिया गया संकल्प
राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो)
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश -
पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र में भारतीय संविधान के निर्माता, समाज सुधारक एवं महान चिंतक भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पावन अवसर पर सोनभद्र पुलिस द्वारा श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन/कार्यलय राज सोनकर, प्रतिसार निरीक्षक मो0 नदीम सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा क्रमबद्ध तरीके से डॉ0 अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर/माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने डॉ0 अंबेडकर के विचारों और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ0 अंबेडकर ने जीवन भर सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष किया।उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संविधान में ऐसे प्रावधान किए, जो आज भी हमें प्रेरणा देते हैं।
वह न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है। उन्होंने संविधान के माध्यम से हमें वह शक्ति दी है। जिसके आधार पर आज हर नागरिक अपने अधिकारों के प्रति सजग और सशक्त है। पुलिस बल को चाहिए कि वह उनके बताए गए मार्ग पर चलते हुए न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखे, बल्कि समाज में समरसता और समानता की भावना को भी सशक्त बनाए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों ने भी डॉ. अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा डॉ. अंबेडकर की जीवन गाथा से प्रेरणा लेते हुए उन्हें कृतज्ञता के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List