दुद्धी में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब अंबेडकर की 134वीं जयंती
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान के कारण ही आज आरक्षण के माध्यम से अछूत समझी जाने वाली जातियाँ देश के महत्वपूर्ण पदों पर नेतृत्व कर रही है- पूर्व विधायक हरि राम चेरो

देश अब कालांतर के छुआ- छूत से ऊपर उठ चुका है- जिला मंत्री दिलीप पांडेय
नीतीश कुमार (संवाददाता)
दुद्धी/ सोनभद्र-
दुद्धी नगर के वार्ड नंबर 3 में रविवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जन्म जयंती बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। उपस्थित लोगों ने उनके जीवन परिचय और समाज के लिए किए गए संघर्षों को याद किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान के कारण ही आज आरक्षण के माध्यम से अछूत समझी जाने वाली जातियां विधायक, सांसद और चेयरमैन जैसे महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचकर देश और समाज का नेतृत्व कर रही हैं।
उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा भारत के सर्वोच्च पद, महामहिम राष्ट्रपति पद पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (हरिजन) और वर्तमान महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (आदिवासी दलित समाज) के नेतृत्व का उल्लेख करते हुए इसे बाबा साहब के प्रयासों का ही फल बताया।पूर्व विधायक ने आगे कहा कि आज भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के कोने-कोने में संविधान निर्माता बाबा साहब की 134वीं जन्म जयंती सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता भी पूरे देश में उल्लासपूर्वक मना रहे हैं।
भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि और जिला मंत्री दिलीप पांडेय ने कहा कि देश अब कालांतर के छुआछूत और भेदभाव से ऊपर उठ चुका है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में दिए गए बराबरी के अधिकार के कारण ही आज शोषित, दलित और वंचितों का मान बढ़ा है। उन्होंने बाबा साहब के जीवन परिचय पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अध्यक्ष कमलेश मोहन ने कहा कि "सबका साथ, सबका विकास" के तहत नगर में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को पक्का मकान, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं के माध्यम से सरकार सभी का विकास कर रही है। मोबाइल मेडिकल यूनिट के प्रबंधक डॉक्टर विनय श्रीवास्तव ने पूर्व विधायक द्वारा किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहब के सपने को साकार करने के लिए सभी से शिक्षित होने का आह्वान किया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाल मनोज सिंह, स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी और भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला मंत्री अनिल गुप्ता ने भी सभा को संबोधित किया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एडवोकेट रजनीश कुमार ने बाबा साहब के परिचय के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षा का अधिकार सभी को है और बिना किसी भेदभाव के सभी को शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य को सुधारना और निखारना चाहिए।
इस अवसर पर नगर के चेयरमैन कमलेश मोहन, भाजपा के मंडल महामंत्री दिलीप पांडेय, जितेंद्र चंद्रवंशी, राकेश आजाद, थाना प्रभारी मनोज सिंह, एडवोकेट माइकल, पीयूष कसेरा, करन भारती, सुधीर भारती, संदीप, रोहित भारती, अजीत कुमार भारती, विशाल भारती, सुमित भारती, राजा भरती, शिव और पुलिस सुरक्षाकर्मी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन बसपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मनोज भारती द्वारा किया गया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List