आखिर यह धरना क्यों और कब तक ?

आखिर यह धरना क्यों और कब तक ?

आखिर यह धरना क्यों और कब तक ? संडीला /हरदोई । सभी सम्मानित नगर वासियो आज मुझे अपना यह शान्ति प्रदर्शन करने की जरूरत तब महसूस हुई ,जब हमारे जनप्रतिनिधियो द्वारा इस समस्या के समाधान में न तो कोई रूचि ही दिखाई गई न कभी इस समस्या पर कोई ठोस कार्य योजना के लिये कार्य

आखिर यह धरना क्यों और कब तक ?

संडीला /हरदोई ।

सभी सम्मानित नगर वासियो आज मुझे अपना यह शान्ति प्रदर्शन करने की जरूरत तब महसूस हुई ,जब हमारे जनप्रतिनिधियो द्वारा इस समस्या के समाधान में न तो कोई रूचि ही दिखाई गई न कभी इस समस्या पर कोई ठोस कार्य योजना के लिये कार्य ही किया गया

बल्कि अपनी ही सरकार के संसद में समस्या को उठाते हुये विडियो दिखा कर अपना और हम सबका ही मजाक उड़ाया कि मै आपके के लिये प्रयासरत हूँ पर कुछ अभी तक कर नही पाया । बेचारे नगर के तमाम समाजसेवी इस समस्या को खत्म करने के लिये हर स्तर तक गये पर रिजल्ट शून्य ही रहा ,सबकी ऑखें और कान बन्द जो है ,पर मै उन सबके प्रयासो को बेकार नही जाने दूगाँ ।

सदर बाजार रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बन नहीं सकता, इमलियाबागा बाईपास क्रासिंग पर ओवर ब्रिज नगर वाशियो के किसी काम का नही, इस हालत में अण्डरपास तो बरौनी फाटक पर आसानी से बन ही सकता था , मेरे द्वारा पूर्व में सण्डीला बरौनी रेलवे फाटक पे अण्डर पास के लिये एक पत्र डी एम पुलाकित खरें को तहसील दिवस पर सौपा गया था पर अफसोस कि इस पत्र का कोई मतलब ऩ निकला डी एम ने सण्डीला नगर पालिका से रिपोर्ट मांगी जिसका कोई मतलब ही नही था इसमें रेल मन्त्रालय को भी शामिल करते तो इसका कोई रिजल्ट आता ।

रेलवे द्वारा बरौनी रेल फाटक पर अण्डरपास की बात यह कह के टाल दी गई कि जमीन का लेबल रेलवे ट्रेक के बराबर है , पर यह दलील आज के आधुनिक दौर में बेहद ही बचकानी प्रतीत होती है , जब लखनऊ में मैट्रो का ट्रैक केकेसी के पास नाले के नीचे बिना नाले का पानी रोके निकाला गया तो ऊचाँ व नीचाँ का मतलब क्या था , सिर्फ टालमटोल वाली बाते ।

लोकपालिका व कार्यपालिका की इस लचर व गैरजिम्मेदराना कार्यप्रणली की हीलाहवाली को मै एसे ही नही छोडूगॉ ,सबको जनता कि समस्या को निपटाना ही पड़ेगा और उचित जवाब देना ही होगा मै जनता को परेशान व भगवान भरोषे पर नही छोड़ सकता

अब जब तक हमारी मुख्य समस्या के समाधान का नारियल नही फूटता तब तक मेरा यह शांति प्रदर्शन प्रत्तेक तहसील दिवस पर शांति पूवर्क नईं तहसील के प्रगांड़ के किसी भी कोने में शान्ति पूर्वक बैठ कर अनवरत जारी रहेगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel