देहरादून:वार्ड अध्यक्ष विनोद रावत ने किया लॉकडाउन का उल्लघन,इंडियन गैस एजेंसी के मिलीभगत से लगाया अपने घर के आम जनता को गैस वितरण के लिए लाइन में

देहरादून:वार्ड अध्यक्ष विनोद रावत ने किया लॉकडाउन का उल्लघन,इंडियन गैस एजेंसी के मिलीभगत से लगाया अपने घर के आम जनता को गैस वितरण के लिए लाइन में शहर: इंदिरा नगर कॉलोनी, देहरादून जिला संवाददाता: नागेंद्र प्रसाद देहरादून| पुरे भारत में जहाँ 21 दिन का लॉकडाउन है और सरकार ने भी गैस एजेंसीओं को घर पर

देहरादून:वार्ड अध्यक्ष विनोद रावत ने किया लॉकडाउन का उल्लघन,इंडियन गैस एजेंसी के मिलीभगत से लगाया अपने घर के आम जनता को गैस वितरण के लिए लाइन में

शहर: इंदिरा नगर कॉलोनी, देहरादून
जिला संवाददाता: नागेंद्र प्रसाद

देहरादून| पुरे भारत में जहाँ 21 दिन का लॉकडाउन है और सरकार ने भी गैस एजेंसीओं को घर पर ही गैस वितरण का आदेश दिया है, वहीँ दूसरी और बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष इंदिरा नगर कॉलोनी स्थित:वार्ड अध्यक्ष विनोद रावत ने किया लॉकडाउन का उल्लघन,इंडियन गैस एजेंसी के मिलीभगत से लगाया अपने घर के आम जनता को गैस वितरण के लिए लाइन में लगने के लिए मजबूर कर रहे है!
जब स्वतंत्र प्रभात टीम ने इसकी पड़ताल की और इंडियन गैस एजेंसी के कर्मचारी लोगों को वार्ड अध्यक्ष के घर के बहार गैस सिलिंडर दे रहे है और जब पूछा गया तो एक मैडम ने तो यह तक आरोप लगा दिए पुलिस के आगे ही की मीडिया की धमकी न दें और इतना ही नहीं भाजपा के वार्ड अध्यक्ष विनोद रावत भी मीडियाकर्मी के काम में दखल देने लगे और धक्क्क देने लगे!

अब आप देख ही सकते है की किस तरह से ऐसे लोग नियम का उल्लघन करते है! आम जनता को लाइन में तो लगना ही पड़ेगा मज़बूरी में!

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel