देहरादून: डी एम कार्यालय द्वारा ज़िले की मेडिकल टीम ने निरंजनपुर मंडी बैरियर पर पटेलनगर थाना के पुलिस की टीम और ट्रैफिक पुलिस को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी

देहरादून: डी एम कार्यालय द्वारा ज़िले की मेडिकल टीम ने निरंजनपुर मंडी बैरियर पर पटेलनगर थाना के पुलिस की टीम और ट्रैफिक पुलिस को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी

देहरादून: डी एम कार्यालय द्वारा ज़िले की मेडिकल टीम ने निरंजनपुर मंडी बैरियर पर पटेलनगर थाना के पुलिस की टीम और ट्रैफिक पुलिस को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी शहर:निरंजनपुर मंडी बैरियर, देहरादून नितिन कुमार देहरादून! जैसा कि सभी को पता है कि 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल

देहरादून: डी एम कार्यालय द्वारा ज़िले की मेडिकल टीम ने निरंजनपुर मंडी बैरियर पर पटेलनगर थाना के पुलिस की टीम और ट्रैफिक पुलिस को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी

शहर:निरंजनपुर मंडी बैरियर, देहरादून
नितिन कुमार

देहरादून! जैसा कि सभी को पता है कि 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल 2020 की रात 12 बजे समाप्त हो जायेगा और कल सुबह 10 बजे माननिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे! देहरादून की जनता ने,शहर की पुलिस टीम ने, और सभी डॉक्टर्स ने और साथ ही उत्तराखंड राज्य सरकार ने इस लॉकडाउन का अच्छे से पालन किया और करवाया!

आज 13 अप्रैल डी एम कार्यालय द्वारा ज़िले की मेडिकल टीम ने निरंजनपुर मंडी बैरियर पर पटेलनगर थाना के पुलिस की टीम और ट्रैफिक पुलिस को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी और यह ट्रेनिंग हर पुलिस थाने में जाकर दी जा रही है कि कैसे इस संक्रमण से बचा जा सकता है!

डा. जे एल फिरमल ने बताया कि ” गरम पानी पियें, साबुन से हाथ धोये, अपना पेन या नोटबुक नहीं किसी को मत दें! तीन लेयर वाला मास्क पहने!
डा ए के डिमरी और डा सतीश पिंगल ने बताया की सभी लोग आरोग्य सेतु ऐप्प अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें. इस एप्प की मददत से पता चल जायेगा की इंसान कोरोना वायरस के संपर्क में आया या नही!इस ट्रेनिंग को देने के लिए मौजूद रहे डा.जे एल फिरमल(जिला होम्योपैथिक चिकत्सक)डा ए के डिमरी(उप मुख्या पशु चिकित्सा अधिकारी) और डा सतीश पिंगल! इन सबने मिलकर यह ट्रेनिंग देकर सभी को जागरूक भी किया!

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel