प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग का हुआ शुभारंभ

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग का हुआ शुभारंभ

-वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित होगी निशुल्क कोचिंग


-अभ्युदय योजना गरीब प्रतियोगी छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगी-विधायक राकेश गोस्वामी

-मोदी तथा योगी सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित-एमएलसी जितेंद्र सिंह सेगर

महोबा । ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप सिंह

वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में आज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत निशुल्क कोचिंग का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद जितेंद्र सिंह सेगर विशिष्ट अतिथि सदर विधायक राकेश गोस्वामी एवं जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मां सरस्वती के चित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया साथ ही स्मार्ट क्लास में फीता काटकर कक्षाओं का शुभारंभ किया।

 इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश की सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित है महोबा जैसे अति पिछड़े क्षेत्र में अभ्युदय निशुल्क कोचिंग योजना मील का पत्थर साबित होगी तथा इससे यहां के छात्र छात्राओं को सहयोग मिलेगा सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने कहा कि कोचिंग से टिप्स लेकर छात्र-छात्राएं अपना कैरियर सवारेगे उन्होंने अभ्युदय कोचिंग के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चयनित सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की जिलाधिकारी मनोज कुमार ने सिविल सर्विसेज की तैयारी के टिप्स बताएं तथा कहा कि वह स्वयं समय-समय पर आकर छात्र छात्राओं को तैयारी के टिप्स देगे उन्होंने छात्रों को सफलता हेतु पाठ्यक्रम के अनुसार व अपने रुचि के विषय लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने का सुझाव दिया।

-सदस्य विधान परिषद ,सदर विधायक तथा जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

 महाविद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट प्रो सुशील बाबू ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में महाविद्यालय स्तर पर हर संभव मदद के लिए कहां। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु एडीएम आर एस वर्मा ,जुबेर अहमद,एसडीएम श्वेता पांडे, अरुण दीक्षित समाज कल्याण अधिकारी सविता देवी, अशोक कुमार मिश्रा अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हिमांशु अग्रवाल जिला दिव्यांग अधिकारी हर्षवर्धन नायक खंड विकास अधिकारी सौम्या आदि ने सिविल सर्विसेज पीसीएस एनडीए जेईई नीट आदि परीक्षाओं की सफलता के लिए मार्गदर्शन किया।

 कार्यक्रम का संचालन समाज कल्याण विभाग के रामसहाय राजपूत ने किया इस अवसर पर अभ्युदय निशुल्क कोचिंग हेतु चयनित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय श्रीनगर के विश्वनाथ सिंह आशीष मिश्रा राजकीय महाविद्यालय चरखारी से डॉ एन के सोनी तथा वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel