शासन की सख्ती के बावजूद शिक्षक शिक्षिका बेलगाम

शासन की सख्ती के बावजूद शिक्षक शिक्षिका बेलगाम

शासन की सख्ती के बावजूद शिक्षक शिक्षिका बेलगाम


स्वतंत्र प्रभात-

उन्नाव।

शासन की सख्ती के बावजूद शिक्षक शिक्षिकाओं के विधालय आने जाने की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है जिसका नतीजा है कि

ब्लाक हसनगंज के फिरोजाबाद प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के न आने से ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान को फोन कर अवगत करवाया जिसपर ग्राम प्रधान विद्यालय पहुंचकर ए बी एस ए से फोन पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की,हसनगंज ब्लाक क्षेत्र फिरोजबाद प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षक व एक शिक्षा मित्र तैनात है

जिनपर 50 बच्चों का पढ़ाई की जिम्मेवारी है लेकिन शनिवार , सोमवार , मंगलवार , तीन दोनों से प्रधान शिक्षिका सोनी सिंह,शिक्षा मित्र सतीश नदारद है जिसकी शिकायत ग्रामीणो ने बीईओ को फोन मिलाकर जानकारी देनी चाही लेकिन बीईओ ने फोन नही उठाया जिसपर ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान जसवंत लोधी को 11 बजे फोन कर शिक्षक न आने की सूचना दी मौके पर

ग्राम प्रधान प्राथमिक विद्यालय पहुचकर हाजरी रजिस्टर चेक किया जहा दो शिक्षिका सोनी सिंह,शिक्षा मित्र सतीश नदारद मिले मौके पर एक शिक्षक अभिमन्यु कमरे में बैठे मिले विद्यालय में बच्चे भी नही थे ग्राम प्रधान ने फोन से बीईओ शिवेंद्र कुमार को सूचना दी जबकि बीते दिनों 18 अपैल को फिरोजाबाद प्राथमिक विद्यालय का बीईओ ने निरीक्षण किया था अनुपस्थि दोनों अध्यापकों का एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेजी थी

।बीईओ शिवेंद्र कुमार ने बताया कि 18 अपैल को भी दो शिक्षक नदारद मिले थे जिनपर कार्यवाही के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेजी गई थी आज ग्राम प्रधान ने फोन से शिक्षक न आने की जानकारी दी है दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel