नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में उठ रहा शिक्षा का स्तर 

नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में उठ रहा शिक्षा का स्तर 

स्वतंत्र प्रभात
जरवा/बलरामपुर
 
भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र जो कि शिक्षा में अतिपिछड़ा हुआ है वहां स्थापित बसन्त लाल स्मारक इंटर कॉलेज बालापुर जरवा की छात्रा शमा परवीन ने कक्षा 10 में 90% प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया और इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग से बालकराम यादव ने 85% अंक प्राप्त कर क्षेत्र में शिक्षा के प्रति लोगों का रुझान बढ़ने और छात्र छात्राओं का शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया । छात्रा शमा परवीन ने कहा कि वे इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग से पढ़ कर आगे UPSC की तैयारी अपने शिक्षको और विद्यालय के दिशा निर्देश में करूंगी ।
 
छात्र बालकराम के पिता ने खुशी व्यक्त करते हुए शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और विद्यालय प्रशासन की प्रशंसा की । बालकराम ने कहा कि शिक्षकों का बहुत सहयोग और साथ मिला , विद्यालय में प्रधान मंत्री द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर लाभ मिलने की बात कही। 
 
कई अभिभावकों ने बताया कि बसंत लाल स्मारक इंटर कॉलेज के खुलने से क्षेत्र में शिक्षा का स्तर उठ रहा है और विद्यालय के कार्यप्रणाली और शिक्षक पर जताया भरोसा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel