संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से परिजनों में मचा हाहाकार

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से परिजनों में मचा हाहाकार

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से परिजनों में मचा हाहाकार


स्वतंत्र प्रभात-

तुलसीपुर- बलरामपुर स्थानीय देवीपाटन पुलिस चौकी के अंतर्गत सिरिया नाला पुल के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में 36 वर्षीय ई रिक्शा चालक की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सन सनी घटना की सूचना मिलते ही देवीपाटन चौकी के पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया। मृतक युवक की पहचान बनकटवा कला निवासी जमशेद उर्फ महाजन 36 वर्ष पुत्र लल्ले मियां के रूप में हुई है। मृतक के भाई शमशेर ने बताया कि मानसिक बीमारी से पीड़ित था तथा तुलसीपुर नगर में 3 दिनों से ई-रिक्शा किराया पर लेकर चलाने का काम कर रहा था। बुधवार को उसकी तबीयत खराब होने के कारण बाजार से घर ले गए थे उसके बाद घर से भाग आया। देर रात घर नहीं पहुंचा तो ई-रिक्शा मालिक से जानकारी करने पर

पता चला कि ई-रिक्शा जमा करके चला गया था। गुरुवार को प्रातः में सूचना मिली की एक लाश देवीपाटन स्थिति सिरिया नाला पुल के नीचे पड़ा है।सूचना पर पहुंच कर देखे गया तो मेरा भाई ही निकला। गांठ के नीचे चोट का निशान था और खून बह रहा था पूरे शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में हाहाकार मच गया।मृतक के पास 5 लड़कियां हैं जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी अनिल कुमार दीक्षित ने बताया कि लाश को पीएम के लिए भेजा गया है।अग्रिम कार्यवाही हेतु घटना के बारे में छानबीन की जा रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel