दुकानदार को एक दबंग द्वारा दुकान लगाने के एवज में रुपये मांगने तथा जानमाल धमकी देना पड़ा महंगा ​​​​​​​

दुकानदार को एक दबंग द्वारा दुकान लगाने के एवज में रुपये मांगने तथा जानमाल धमकी देना पड़ा महंगा ​​​​​​​

गल्ला मंडी से उसका ठेला निकालकर बाहर कर दिया गया 



 

स्वतंत्र प्रभात 

उन्नाव बांगरमऊ गल्ला मंडी में पकौड़ी का ठेला लगाने वाले दुकानदार को एक दबंग द्वारा दुकान लगाने के एवज में रुपये मांगने तथा जानमाल धमकी देने की शिकायत करना महंगा पड़ गया।गल्ला मंडी से उसका ठेला हटाकर मंडी से बाहर कर दिया गया। पुलिस ने पूरे मामले में लीपापोती कर दी। बांगरमऊ नगर में स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति मे चाय पकौड़ी का ठेला लगाकर परिवार का पालन पोषण करने वाले नगर के मोहल्ला पटेलनगर निवासी रामप्रकाश पुत्र सुरेश ने उप जिलाधिकारी उदित नारायण सेंगर को बीते शुक्रवार शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि नगर का रहने वाला एक युवक अपने को पत्रकार बता कर मंडी

में दुकान लगाने के लिए जबरन 6000 रुपये माहवारी की मांग कर रहा है। न देने पर ठेला न लगने देने की धमकी देकर गाली गलौज कर रहा है।रामप्रकाश ने यह भी आरोप लगाया था कि वह युवक किसी भी समय उसके साथ कोई अनहोनी घटना घटित कर सकता है। जिसको लेकर वह दहशत में है। उप जिलाधिकारी ने कोतवाली प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं। पूरे मामले में पुलिस ने रुपये मांगने वाले युवक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel