बीएचयू पर सख्त हुए जिलाधिकारी-

बीएचयू पर सख्त हुए जिलाधिकारी-

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बनी कोरोना जांच लैब में कार्य के प्रति लापरवाही की बात सामने आयी है। कोरोना के संक्रमण की वजह से गुरूवार को जनपद में एक मृत्यु हुई है। इस प्रकार कुल मृत्यु के केस 4 से बढ़कर 5 हो गए हैं

स्वतंत्र प्रभात वाराणसी

मनीष पांडेय

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बनी कोरोना जांच लैब में कार्य के प्रति लापरवाही की बात सामने आयी है। कोरोना के संक्रमण की वजह से गुरूवार को जनपद में एक मृत्यु हुई है।

इस प्रकार कुल मृत्यु के केस 4 से बढ़कर 5 हो गए हैं। कल जिस व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव जांच रिपोर्ट आई है उसकी मृत्यु 1 जून को हुई थी तदुपरांत बीएचयू के द्वारा उसका सैंपल लिया गया था।सैंपल लेने के 3 दिन के बाद उसकी रिपोर्ट प्राप्त हुई है।

तब तक यह डेड बॉडी मोर्चरी में रखी गई थी।इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सख्त फैसला लिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस सम्बन्ध किसी भी प्रकार जानकारी जिला प्रशासन अथवा स्वास्थ विभाग को नहीं दी गई थी।

किसी भी मृत्यु की दशा में जिसका सैंपल लिया जाता है उसकी प्रतिदिन की जानकारी जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी जानी चाहिए,

वर्तमान केस में इस प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया और मृत्यु की कोई जानकारी पिछले 3 दिन में नहीं दी गई। इसकी जिम्मेदारी तय करने के लिए बीएचयू के कुलपति को जिला प्रशासन के द्वारा पत्र लिखा जा रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट। राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट।
        स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निजी संपत्ति को "सार्वजनिक उद्देश्य" के लिए राज्य के मनमाने अधिग्रहण

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel