वाराणसी में जारी है नामी विद्यालयों का धन उगाही का खेल

वाराणसी में जारी है नामी विद्यालयों का धन उगाही का खेल

स्वतंत्र प्रभात वाराणसी -प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरौना महामारी जिससे समूचा देश ,राज्य सभी इस महामारी से ग्रसित है आम जनमानस के सुरक्षा के दृष्टिगत भारत सरकार ने सम्पूर्ण लोकडाउन किया व राज्य सरकार से भी इसपर अमल करने को कहा गया है व भीड़ वाले सारे कार्यक्रम पर रोक लगा दिया गया है

स्वतंत्र प्रभात

वाराणसी  -प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरौना महामारी जिससे समूचा देश ,राज्य सभी इस महामारी से ग्रसित है आम जनमानस के सुरक्षा के दृष्टिगत भारत सरकार ने सम्पूर्ण लोकडाउन किया व राज्य सरकार से भी इसपर अमल करने को कहा गया है व भीड़ वाले सारे कार्यक्रम पर रोक लगा दिया गया है तथा सरकारी विभाग के कार्यालय तथा अंग्रेज़ी मीडियम व विभिन्न बोर्ड के विद्यालय को अगले आदेश तक बन्द किया गया है

लेकिन विद्यालय प्रशासन अभिवावकों को फ़ोन कर के फीस के लिए मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है जब सम्पूर्ण लोकडाउन है व कक्षा नही चल रही है तो फीस किस बात की ली जा रही है प्राइवेट नौकरी करने वाले अभिवावक का ऑफिस भी बन्द है वाराणसी जिले में दो स्कूल यह खेल कर रहे हैं

वाराणसी पब्लिक स्कूल केरकतपुर ,व सनबीम स्कूल कोई अभिवावक इस पर आवाज़ नही उठा पा रहा है कुछ अभिवावकों से बात करने पर पता चला की विद्यालय से इस प्रकार का संदेश आ रहा है व जिलाधिकारी महोदय को इस विषय को संज्ञान में ले के कार्यवाही करनी चाहीये व सुनिश्चित करना चाहीये की अभिवावकों को परेशान न किया जाए

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट। राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट।
        स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निजी संपत्ति को "सार्वजनिक उद्देश्य" के लिए राज्य के मनमाने अधिग्रहण

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel