क्यों कि मैं पत्रकार हूं…

क्यों कि मैं पत्रकार हूं…

गौरव अवस्थी पूरे विश्व में को रोना के 2 लाख से अधिक संक्रमित मरीज़ है । वहीं देश में भी को रोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है । ज्यादा तर जगहों पर स्कूल,कालेज ,माल सिनेमा घर बंद पड़े हैं । स्कूल कालेजों में चल रही परिक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। बाजार

गौरव अवस्थी 

पूरे विश्व में को रोना के 2 लाख से अधिक संक्रमित मरीज़ है ‌। वहीं देश में भी को रोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है । ज्यादा तर जगहों पर  स्कूल,कालेज ,माल सिनेमा घर बंद पड़े हैं । स्कूल कालेजों में चल रही परिक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। बाजार , व्यापार , यातायात पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

कई तीर्थ स्थलों समेत धार्मिक स्थलों पर भी रोक लगा दी है सावधानी के लिए जम्मू कश्मीर प्रशाशन ने अंतराज्यीय बसों समेत वैष्णो देवी यात्रा यात्रा पर रोक लगा दी है। सीनेमा जगत पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है कई फिल्मों की शूटिंग समेत ओपनिंग डेट बढ़ गई है।जानकारी के मुताबिक मार्च के महीने में निवेशकों के लगभग 32.27 लाख डूबे हुए हैं। लेकिन इन सबके बीच पत्रकार इन सभी जगहों पर जाकर लोगों से मिल रहें हैं और वर्तमान हालातों की जानकारी हर एक क्षेत्र पर जाकर लोगों तक पहुंचा रहे हैं

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel