पुलिस और इफको के बीच मैत्री क्रिकेट का आयोजन।

पुलिस और इफको के बीच मैत्री क्रिकेट का आयोजन।

स्वतंत्र प्रभात । प्रयागराज । दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट। इफको फूलपुर इकाई आर कृष्णन स्टेडियम में आज इफको एकादश व फूलपुर थाना एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। जिसमें इकाई प्रमुख ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया व इंस्पेक्टर फूलपुर श्री राज किशोर जी बॉल कर आरंभ किया । पुलिस

‌स्वतंत्र प्रभात ।
‌प्रयागराज ।
‌दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट।
इफको फूलपुर इकाई आर कृष्णन स्टेडियम में आज इफको एकादश  व फूलपुर थाना एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। जिसमें इकाई प्रमुख ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया व इंस्पेक्टर फूलपुर श्री राज किशोर जी बॉल कर आरंभ किया । पुलिस विभाग को ऐसे रविवार काफी राहत देने वाले हो सकते है।इफको प्रशासन को इस आयोजन के लिए पुलिस विभाग द्वारा आभार व्यक्त किया गया । आर कृष्णन स्टेडियम में  इफको एकादश  व फूलपुर थाना एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट हुआ  जिसमें इकाई प्रमुख ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया ।इफको प्रशासन को इस आयोजन के लिए पुलिस विभाग द्वारा आभार व्यक्त किया गया
‌ फूलपुर थाना एकादश ने पहले खेलते हुए 14 ओवर खेल कर 75 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
‌ सर्वाधिक रन 18 राज किशोर इंस्पेक्टर फूलपुर ने बनाये ।
‌सौरभ ने 14रन बनाये ,इफको की तरफ से रोबिन ने 4 विकेट लिए ।  जवाब में इफको एकादश ने 10 ओवर मे 5 विकेट खोकर विजय हासिल की ।अनूप सिंह 30 रन व विष्णुकांत ने 19 रन का योगदान दिया विपिन पांडेय ने 2 विकेट लिए।
Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट। राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट।
        स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निजी संपत्ति को "सार्वजनिक उद्देश्य" के लिए राज्य के मनमाने अधिग्रहण

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel