मामूली विवाद में लाठी डंडे से बुजुर्ग पर हुआ जानलेवा हमला ,इलाज के दौरान मौत

स्वतंत्र प्रभात
बीकापुर, अयोध्या।स्थानीय थाना क्षेत्र के दलाईपुर मजरुद्दीनपुर बीती रात लगभग 9:00 बजे मामूली विवाद को लेकर राममिलन गुप्ता और उनके पाटीदार राजकुमार के परिजन के भी वाद विवाद इतना बढ़ गया कि राजकुमार के पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के राममिलन के ऊपर लाठी डंडा लात घुसा से पीट-पीटकर मरन्नासन कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से बुजुर्ग राममिलन पुत्र रामखेलावन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद घायल बुजुर्ग की हालत गंभीर देख गहन इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में इलाज के दौरान घायल राममिलन गुप्ता उम्र 75 पुत्र रामखेलावन की मौत हो गई। मौत की सूचना पर स्थानीय कोतवाली पुलिस सक्रिय होते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर क्षेत्राधिकारी पुलिस राजेश कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय पुलिस टीम के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही मृतक के पुत्र अजय कुमार के द्वारा राजकुमार , जगदीश पुत्रगण अयोध्या, संजीव पिंटू पुत्रगण राजकुमार को आरोपी बनाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। जबकि मृतक के 1 पुत्र विजय कुमार की मौत हो चुकी है। चार पुत्र अजय कुमार सभाजीत दिलीप कुमार प्रदीप कुमार है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List