खिरौनी नगर पंचायत से चेयरमैन पद के लिए दो पार्टियों के प्रत्याशियों ने किया नामांकन

खिरौनी नगर पंचायत से चेयरमैन पद के लिए दो पार्टियों के प्रत्याशियों ने किया नामांकन

स्वतंत्र प्रभात 

सोहावल, अयोध्या। तहसील प्रांगढ के बाहल आरक्षित महिला खिरौनी नगर पंचायत के चेयर मैन पद के नामांकन करने वाले दावेदार की लंबी भीड़ रही । बहुजन समाज पार्टी से घोषित प्रत्याशी नीलम रावत की पत्नी रामनरेश रावत तथा सपा से घोषित प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डा राम सुमेर भारती ने सपा जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव,पूर्व विधायक आनंद सेन यादव ,अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, जयसिंह यादव, के साथ पहुंचकर  दो सेटो मे नामांकन पत्र दाखिल किया। कोविड 19 शासन एवं चुनाव नामांकन अधिकारी के आदेश का पालन करते हुए भदरसा के पूर्व चैयर मैन राशिद ने सपा उम्मीदवार के रूप मे नामांकन कर अपनी दावेदारी दर्ज कराई।विभिन्न दलो द्वारा किए गये नामांकन के बाद भाजपा द्वारा प्रत्याशी पद की दावेदारी करने की लिस्ट नही होने के कारण किसी ने पर्चा दाखिल नही किया।हालांकि पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी को आरक्षित सीट से चेयरमैन पद पर पार्टी समर्थन मिलने के बाद नामांकन करने की चर्चाऐ होती रहीं समय अवधि तक किसी नाम की घोषणा नही होने पर इस पद की घोषणा नही होने अटकले महज कयास बनकर रह गयी।विश्वससूत्रो की माने तो आज देर रात तक भाजपा अपने चैयर मैन पद के दावेदारो की घोषणा कर सकती है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel