परिषदीय विद्यालयों में अभी तक 12 फीसदी छात्रों तक नहीं पहुंची किताबें

परिषदीय विद्यालयों में अभी तक 12 फीसदी छात्रों तक नहीं पहुंची किताबें

स्वतंत्र प्रभात
 
मिल्कीपुर, अयोध्या।परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन करने वाले करीब 12 फ़ीसदी छात्र छात्राओं को अभी तक पाठ्य पुस्तकें नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुस्तकों के वितरण की स्थिति संतोषजनक है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिशत छात्र छात्राओं के हाथों में किताबें पहुंच चुकी हैं।
शैक्षिक सत्र 2023-2024 को 1 माह पूरे हो चुके हैं नए सत्र में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के अध्ययनरत छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित किया जाना है। बीएससी कार्यालय के प्रभारी सामान्य शिवाकांत के मुताबिक अभी तक एक से 8:00 तक  2लाख 56हजार 363 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं इसके अनुसार शासन से पाठ्य पुस्तकों की मांग की गई है अभी तक 87 प्रतिशत करीब 18 लाख 8 हजार 789 पाठ्य पुस्तकें जिला मुख्यालय को प्राप्त हुई है। लगभग 86 प्रतिशत छात्र छात्राओं को 16 लाख 81 हजार 172 पाठ पुस्तकों का वितरण किया जा चुका है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय की पाठ्य पुस्तकों को अलग-अलग स्थानों पर रखा जाता है पाठ पुस्तकों के सत्यापन किए जाने के बाद ब्लॉक को पर भेजा जाता है जहां से क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों को वितरण कर दिया जाता है। 20 मई से पहले सभी विद्यालयों को पाठ्यक्रम पुस्तकें उपलब्ध करा दिया जाएगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel