खबर का असर : मंडी से 3 लाख की अदरक चोरी के मामले में मंडी सचिव निलंबित

बन्द कैमरों से मंडी की निगरानी,चोरी की घटना के बाद हुआ खुलासा

खबर का असर : मंडी से 3 लाख की अदरक चोरी के मामले में मंडी सचिव निलंबित

लालगंज रायबरेली।

कोतवाली से चंद कदम।की दूरी पर बने कृषि उत्पादन मंडी समिति में आढ़ती की दुकान से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की अदरक चोरी कर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा  कर दिया मंडी में रहमत अली निवासी बहाई की आढ़त की दुकान है, गुरुवार की रात दुकान में रखी 43 बोरी अदरक चोरी हो गई। जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई गई। मंडी से अदरक चोरी के मामले में मंडी सचिव रामेंद्र कुमार पर बड़ी कार्रवाई की गई। 
 
          लापरवाही के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया। मंडी परिषद के डिप्टी डायरेक्टर दिलीप कुमार त्रिगुणायत की ओर से निलंबन पत्र जारी कर बताया गया कि मंडी सचिव की ओर से अदरक चोरी के मामले में पर्याप्त कार्रवाई नहीं की गई। सीसीटीवी कैमरों के संचालन में घोर लापरवाही बरती गई। जिस पर मंडी सचिव को तत्काल प्रभाव से
निलंबित कर दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट। राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट।
        स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निजी संपत्ति को "सार्वजनिक उद्देश्य" के लिए राज्य के मनमाने अधिग्रहण

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel