शंकरगढ़ एवं बारा पुलिस की सतर्कता से पांच शातिर अपराधी हुए गिरफ्तार

शंकरगढ़ एवं बारा पुलिस की सतर्कता से पांच शातिर अपराधी हुए गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात 
शंकरगढ़ (प्रयागराज ) ।
 
अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ क्षेत्र में शंकरगढ़ पुलिस एवं बारा थाने की पुलिस की सतर्कता एवं सूझबूझ की वजह से पांच शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। बताते चलें कि थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ अपनी पुलिस टीम के साथ एनटीपीसी नहर पुलिया पर थाना क्षेत्र थरवई में घटित लूट व हत्या की घटना के दृष्टिगत  संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी
 
उसी समय एनटीपीसी नहर पुलिया पर बॉर्डर पर प्रभारी निरीक्षक गश्त कर रहे थे। दोनों टीमें अपराधी एवं अपराध के विषय में चर्चा कर रहे थे तभी इस समय सूचना प्राप्त हुई कि बीके ढाबा एवं हीरा फिलिंग स्टेशन के पास बाउंड्री वॉल के अंदर कुछ बदमाश बैठकर डकैती की योजना बना रहे थे। तभी शंकरगढ़ थाना अध्यक्ष एवं बारा थाने की संयुक्त टीम ने छुपकर अपराधियों के समीप पहुंचे तो अपराधियों मे भय का माहौल व्याप्त हो गया और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर ही बम से हमला कर दिया
 
पुनः गोलीबारी करना प्रारंभ कर दिया। संयुक्त टीम ने आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की जिसमें दो बदमाश घायल हो गए और पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाशों के पास 2 अदद तमंचा, 3 अदद खोखा कारतूस, 1पेचकस, एक प्लास बरामद हुआ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से एस एच ओ वीरेंद्र  कुमार सोनकर, थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उप निरीक्षक ऋतुराज सिंह, उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल चालक संजय सिंह, कांस्टेबल दिलीप कुमार, रामजीत यादव, सिद्धार्थ मौर्य सूर्य प्रकाश, अरुण कुमार यादव प्रभु नारायण पांडे आदि लोग घटनास्थल पर मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel