आगरा ताजनगरी में बारिश ने शहर को डुबो लिए, देखो पूरा शहर डूब गया

आगरा ताजनगरी में बारिश ने शहर को डुबो लिए, देखो पूरा शहर डूब गया

राजकुमार मीना आगरा

आगरा  में एक घंटे की बारिश ने आधे शहर को डुबो दिया गर्मी से तो राहत मिली लेकिन जल भराव जाम ने उसके बाद कियाबुरा हाल देखेंआगरा में पिछले कई दिनों से उमसभरी गर्मी की मार झेलरहे लोगों कोआजबारिश ने राहत देने का काम किया है 

करीब एक घंटे तक आगरा में झमाझम बारिश हुई है हालांकि इस बारिश से पूरीतरह से उमस से तो राहत नहीं मिली है लेकिन बारिश ने मौसम जरूर सुहाना कर दिया शाम को भी हल्की बूंदाबांदी होती रही स्ट्रेची ब्रिज के नीचे पानी इतना भरा हुआ था कि बस ट्रैक्टर आधे डूब गए ये तो हुई गर्मी से राहत की बारिश की बात लेकिनअब जरा इस बारिश के कारण शहर का जो बुराहाल हुआ है

 वह उन लोगों के दावों की पोल खोलता है जो कहते हैंकि हमारा शहर स्मार्ट है एकघंटे की बारिश ने आधेशहर को डुबो दिया कई जगह तो जलभराव की स्थिति काफी ज्यादा दिखाई दी स्ट्रेची ब्रिज के नीचे पानी इतना भरा हुआ था कि बस और ट्रैक्टर आधे डूब गए. कई कॉलोनियों में बारिश का पानी घरों में घुस गया

 इसके अलावा एम जी रोड नगर निगम के सामने सूर सदन राजा की मंडी लंगड़े की चौकी मोती लाल नेहरू रोड पालीवाल पार्क यमुना किनारा बिजलीघर ऐसे इलाके रहे जहां पानी ज्यादा भर गया बारिश के बाद लोगों को इस जलभराव और जामने खूब परेशान किया एमजी रोड हो या फिर हाइवे, मुख्य मार्ग हों या फिर चौराहे हर ओर जाम की स्थिति काफी गंभीर दिखाई दी. शाम तक जाम की स्थिति बनी रही

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel