दुधवा टाइगर रिजर्व के सभी रेंजों में अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस मनाया गया 

दुधवा टाइगर रिजर्व के सभी रेंजों में अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस मनाया गया 

पलिया कलां खीरी।

 शनिवार को दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी में समस्त रेंजों के अन्तर्गत "अर्न्तराष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस" का आयोजन स्थानीय विद्यालयों में किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा स्कूली बच्चों, ग्रामीणों को पर्यावरण में गिद्धों के महत्ता के बारे में जानकारी देते हुयें अवगत कराया गया कि पारिस्थितिकीय तंत्र में गिद्धो का महत्व प्रकृति के अवैतनिक सफाई कर्मी के रूप में गिद्ध उस वातावरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

 जिसमें वे रहते हैं। उनका व्यवहार पारिस्थितिक तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है और बीमारी के प्रसार को कम करता है जानवरों के शवों का कुशलता पूर्वक उपभोग करके, गिद्ध पशुओं के शवों को प्रसंस्करण संयंत्रों में इकट्ठा करने और उनकों दूसरी जगह ले जाने की आवश्यकता को समाप्त कर सकते हैं, जिससे हमें हर साल अपशिष्ट प्रबंधन में लाखों रुपयों की बचत होती है।

 अनिवार्य रूप से, गिद्ध मुफ्त पारिस्थितिकी तंत्र सेवाएं प्रदान करते हैं जो प्रकृति और समाज को समग्र रूप से लाभान्वित करते हैं। यह जागरूकता कार्यक्रम गिद्धों द्वारा प्रदान की जाने वाली पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं के लिए मानव जाति की ओर से उनके प्रति आभार व्यक्त करने का एक अवसर है। जिस कारण प्रति वर्ष सितम्बर माह के प्रथम शनिवार को अर्न्तराष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

उक्त जागरूकता कार्यक्रम डा० रंगाराजू टी०, उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी के निर्देशन में समस्त रेजों में सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों व स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा ।

 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel