पुरानी पेंशन बहाली हेतु भारत बंद का लिया गया संकल्प

बाराबंकी- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला पंचायत स्थित कार्यालय पर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने समस्त विकास खंड के पदाधिकारियों के साथ अति आवश्यक बैठक कर पुरानी पेंशन बहाली हेतु भारत बंद के उद्देश्य से 21-22 नवंबर को समस्त ब्लॉक मुख्यालय पर सहमति पत्र डालने की रूपरेखा तैयार की।
इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली हेतु देश के प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की इस मुहिम में अनेक विभाग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ० राकेश सिंह, मंत्री उमा नाथ मिश्र, कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव,जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, श्याम किशोर बाजपेयी, शिव कृष्ण सिंह, पवन मिश्र, विश्वजीत सिंह, अरुणेंद्र दीक्षित, देश दीपक शुक्ल, ललित वर्मा, हरीश दीक्षित सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
फ़ोटो-1-
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List