मार्ग हादसों में तीन की दर्दनाक मौत

मार्ग हादसों में तीन की दर्दनाक मौत

बांदा। अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समेत तीन की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। तिंदवारी थाना क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी रानू (50) पत्नी लल्लू मंगलवार की रात झोपड़ी के बाहर चारपाई पर सो रही थी। इसी दौरान फतेहपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे बुरी तरह से रौंद दिया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे चालक को कार समेत ग्रामीणों ने दबोच लिया।

जमकर पिटाई के बाद चालक को पुलिस को सौंप दिया। एक अन्य घटना में कमासिन थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी शीला सिंह (35) पत्नी ध्यान सिंह मंगलवार को अपने नाती स्वराज सिंह (22) पुत्र अनूप सिंह के साथ मुख्यालय स्थित विकास भवन से काम निपटाने के बाद बाइक पर गांव लौट रही थी। कमासिन थाना क्षेत्र के खरौली गांव के पास अचानक अन्ना मवेशी के सड़क पर आ जाने से बाइक टकरा गई।

पीछे बैठी शीला की मौके पर मौत हो गई। जबकि नाती गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। मृतका के पुत्र पप्पू ने बताया कि मां गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी। उधर, डिकौरा (फतेहपुर) गांव निवासी ओमप्रकाश (25) पुत्र रामगोपाल मंगलवार को अपने भाई की ससुराल मर्का से बाइक पर गांव लौट रहा था।

कमासिन थाना क्षेत्र के कठार गांव मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उसे बुरी तरह से रौंद दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीएचसी कमासिन में उपचार से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई राम प्रताप ने बताया कि ओमप्रकाश पूना में रहता था। कुछ दिनों पहले ही गांव लौटा था।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel