दुष्कर्म पीड़िता ने वीडियाे वायरल कर मांगी मदद
बोली- सब चाचा ले गया… डिलीवरी के पैसे नहीं हैं
On
.jpg)
उन्नाव के माखी निवासी दुष्कर्म पीड़िता ने वीडियो वायरल कर मदद मांगी। वायरल वीडियो में चाचा सब ले गया है। डिलीवरी तक के पैसे नहीं है।
उन्नाव। उन्नाव के बहुचर्चित माखी कांड की दुष्कर्म पीड़िता के पति का वीडियो वायरल होने के बाद अब दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें उसने अपने चाचा व उनके परिवार वालों पर आरोप लगाया है कि अब उसके पास रहने के लिए न तो घर है और न ही खाना खाने के पैसे बचे हैं। पारिवारिक लोगों ने शादी होने के बाद से उसे परेशान कर रखा है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर शुक्रवार को उन्नाव के माखी दुष्कर्म कांड की पीड़िता का वीडियो वायरल हुआ। हालांकि ऐसे किसी भी वीडियो की पुष्टि अमृत विचार डॉट कॉम नहीं करता है। तीन मिनट 15 सेकंड के वीडियो में पीड़िता ने कहा कि मैं उन्नाव की माखी कांड की पीड़िता हूं। मैं 9 माह की गर्भवती हूं।
इन सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे दर-दर भटकने को मजबूर हूं। सरकार ने मुझे जो सरकारी आवास दिया था। उसे मेरे चाचा ने हड़प लिया है और मुझे मिली सहायता धनराशि भी परिवार वालों ने साजिश कर मुझसे ले ली है। डॉक्टरों ने डिलीवरी के लिए ऑपरेशन की बात कही है। अब न ही मेरे पास रुपये हैं और न ही रहने के लिए मकान है। आखिर मैं पेट में पल रहे बच्चे को लेकर कहां जाऊ।
मेरी यह बात सरकार तक पहुंचा दी जाये। मेरे पास कोई भी महिला सहयोगी नहीं है। मैं एकदम अकेली हूं। जिससे सहयोग के लिए किसी महिला को हमारे साथ रखा जाये। मेरे पति दिल्ली में नौकरी कर रहे हैं। इस स्थिति में मैं क्या करूं मेरी हालत बहुत खराब है। पीड़िता ने वीडियो में मीडिया से अपील की है कि उसकी आवाज को सरकार तक पहुंचाकर उसकी मदद की जाए। जिससे उसकी डिलीवरी का प्रबंध हो सके।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

22 Apr 2025 22:14:55
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज। इफको फूलपुर इकाई की टीम ने गाँव चांदोपारा, हंड़िया में जाकर किसान चौपाल लगाया जिसमें किसानों...
अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
22 Apr 2025 14:18:30
ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज 3 दिन के लिए झुका देखकर मैं भ्रम...
Online Channel
खबरें

Comment List