व्यापारी को ही बना दिया ,धान क्रय केंद्र प्रभारी।
On

मनमानी।
गोंडा ।
सैया भये कोतवाल डर काहे का। की कहावत भले सुनने में अटपटी लग रही हो परंतु जनपद में धान खरीदने पर यह सटीक बैठ रही है। क्योंकि व्यापारी को ही धान क्रय केंद्र प्रभारी बना दिया गया है।जिसके चलते जनपद में अधिकांश धन कर केंद्रों पर किसानों का धान नहीं खरीदा जा सका। फिर भी धान खरीद नंबर एक रहेगा।
डिप्टी आरएमओ एवं सचिव द्वारा अपने निजी स्वास्थ्य के चलते व्यापारी को ही धान क्रय केंद्र प्रभारी बना दिया। जिससे धान क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा किसानों का धान न खरीद कर बल्कि व्यापारियों का धान खरीद कर अपना लक्ष्य पूर्ण कर रहे हैं। यही नहीं धान क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा बिना धन खरीदे ही किसानों के खाते में पैसा भेज दिया जाता है तो कुछ किसानों के नाम मात्र खतौनी पर उपज से अधिक पैसा भेज दिया जाता है। तथा बाद में किसानों से पैसा वापस ले लिया जाता है। यही कारण है कि किसानों धान खरीदा गया हो या न खरीदा गया हो परंतु धान क्रय केंद्रों व मीलो पर धान खरीद परवान चढ़ी हुई है। जिसकी शिकायत किसानों द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों से लेकर जनपद के उच्च अधिकारियों से की गई परंतु किसी भी धान क्रय केंद्र प्रभारी का कुछ नहीं हुआ। जिससे धान क्रय केंद्र प्रभारी का हौसला बुलंद है।
किसानों ने बताया कि क्रय विक्रय समिति बड़ागांव द्वारा संचालित धान कर केंद्र रुकमंगदपुर में व्यापारी हजूरी प्रसाद को ही धान क्रय केंद्र प्रभारी बना दिया। हजूरी प्रसाद गल्ला के थोक व्यापारी है। जिनका करोड़ का व्यापार प्रति वर्ष होता है और वह आयकर दाता भी है। डिप्टी आरएमओ एवं सचिव द्वारा व्यापारी हजूरी प्रसाद को ही धान क्रय केंद्र रुकमंगदपुर का केंद्र प्रभारी बना दिया जिससे सचिव द्वारा किसानों का धान न लेकर बल्कि अपने द्वारा खरीदे गए धान को ही किसानों का ध्यान दर्शाते हुए बेच दिया यही नहीं जिनके पास एक दो भीगी जमीन है उनके खाते में धान बेचने के नाम पर लाखों रुपए भेज दिया। जिसकी शिकायत किसानों द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों से की परंतु कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ जिससे व्यापारियों के हौसले बुलंद है और किस शिकायत करने की जरूरत नहीं उठा पाते है।
इस संबंध में अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि प्रकरण जानकारी में नहीं है अगर शिकायती पत्र मिला तो शीघ्र ही जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Apr 2025 22:24:36
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...
अंतर्राष्ट्रीय

27 Apr 2025 17:46:50
क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर, असिस्टेंट कमांडेंट एसएसबी, नेपाल सीमावर्ती थाना को0 जरवा पुलिस व एस0एस0बी0 की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में शांति...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List