मिनी स्टेडियम मेड़िया चुनार में फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

मिनी स्टेडियम मेड़िया चुनार में फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट_ रतन कुमार पांडेय

स्वतंत्र प्रभात,सीखड़, मीरजापुर


सीखड़ संवाद, सोमवार को मिनी स्टेडियम मेड़िया चुनार के ग्राउंड पर  स्वर्गीय सरोज सिंह (पूर्व मेयर) की स्मृति में खेलों के महाकुंभ  में फुटबाल प्रतियोगिता का सुभारंभ किया गया। जिसमें 8 टीम प्रतिभाग किए। मंलवार को मैच में 3 मुक़ाबला देखने को मिला। मंगलवार के उद्घाटन मैच डॉक्टर अंबेडकर स्पोर्टिंग क्लब मीरजापुर और काशी एफ,सी वाराणसी के बीच मैच खेला गया। जिसमें काशी एफ, सी वाराणसी की टीम ने  डॉक्टर अंबेडकर स्पोर्टिंग क्लब को 3=0 से हराया।
वही दूसरा मैच एस, एस क्लब वाराणसी  और मॉडल इन्टर कॉलेज रूदौली के बीच खेला गया।जिसमें एस, एस, क्लब वाराणसी  ने मॉडल इन्टर कॉलेज रुदौली को 2=0 से हराया।
तीसरा मैच यू, पी, एस, एफ वाराणसी और आजाद स्पोर्टिंग क्लब सीखड़ के बीच खेला गया।
जिसमें मैच ट्राईबेकर में चला गया और आजाद स्पोर्टिंग क्लब सीखड़ ने  यू, पी, एस, एफ, वाराणसी को 6=5 से हराया।


खेलो के महा कुम्भ में मुख्य अतिथि चुनार विधायक अनुराग सिंह, रविन्द्र नारायन सिंह, सोनू पांडे, प्रवीन सिंह किट्टू,रजत सिंह,गौतम सिंह, आनंद पटेल, ज्योतिष पटेल सहित क्षेत्रीय सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel