जटहां बाजार में उत्साह से लबरेज युवा भक्तों द्वारा श्री रुद्र महायज्ञ की तैयारी जोरों पर

7 मई से 17 मई तक एकादश दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ प्राचीन शिव मंदिर ( जटहां धाम) जटहां ग्रामवासी एवं कटाई भरपुरवा क्षेत्र के समस्त ग्रामवासी के सहयोग से यज्ञ का होगा शुभारंभ

जटहां बाजार में उत्साह से लबरेज युवा भक्तों द्वारा श्री रुद्र महायज्ञ की तैयारी जोरों पर

ब्यूरो प्रमुख प्रमोद रौनियार,
 
कुशीनगर। जनपद मुख्यालय पडरौना से 25 किलोमीटर उत्तर स्थित मां नारायणी गंगा के तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर जटहां बाजार के प्रांगण में आयोजित एकादश दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ की तैयारी आयोजन युवा मंडली द्वारा जोर शोर से चल रही है।
यज्ञ का शुभारंभ 7 मई को हाथी घोड़ा गाजे बाजे के साथ धूमधाम से क्षेत्र के नर नारी कुंवारी कन्याओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो नारायणी की तट पर पहुंचकर विधि विधान पूर्वक कलश में मां नारायणी की गंगाजल लेकर यज्ञ पंडाल स्थल पर स्थापित की जाएगी और यज्ञ का भव्य शुभारंभ शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम मे अयोध्या धाम से पधार रहे आचार्ययों द्वारा कथा रसपान भक्तों को श्रवण कराई जाएगी, वही रात में अयोध्या धाम से आ रहे मशहूर रामलीला मंडली के द्वारा रासलीला मंचन कार्यक्रम चलेगा। विकासखंड विशुनपुरा क्षेत्र सहित विकासखंड खड्डा क्षेत्र के जनमानस श्रद्धालु भक्तों और नर नारियों की यज्ञ कार्यक्रम में सैलाब दिखेगी। यहा यज्ञ में शामिल होकर भक्तगण कथावाचक का श्रवण करेंगे और रामलीला का भी खूब आनंद उठाएंगे। तो यज्ञ स्थल के नदी तट पर विभिन्न देवी देवताओं का दर्शन होगा, यज्ञ मेले में दूर दराज से आ रहे झूला, खेल खिलौना की दुकानें, मिस्ठान की दुकानें आदि बच्चों को खूब लुभाएगी। यज्ञ कर्ताओं द्वारा क्षेत्र वासियों से यज्ञ स्थल पर पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।
 

आज सोमवार को यज्ञ स्थल पर यज्ञ कार्यक्रम को भव्य रूप रेखा की तैयारी को लेकर कमेटी द्वारा बैठक की गई। इस दौरान आचार्य हनुमान दास मंदिर कल्याण भवन अयोध्या, पंडित मन्नू शास्त्री अयोध्या धाम, एडवोकेट राजकुमार यादव, पूर्व ग्राम प्रधान भोला जायसवाल, ग्राम प्रधान मोहन कुशवाह,अजय रौनियार, शम्भु जायसवाल, कुटी महंथ हरिओम नाथ, शिब्बन मोदनवाल, राजू मोदनवाल, मुकेश मद्धेशिया, हिमांशु कुशवाहा, ग्राम प्रधान नर्वदेश्वर चौरसिया, उमाशंकर विश्वकर्मा, संदीप गिरी, आदर्श यादव, राजेश यादव, राकेश यादव टायचून गुप्ता, औधेश गुप्ता संजय यादव, प्रदीप यादव, मुकेश यादव, चंदन यादव, धीरज जायसवाल, महातम गुप्ता, शिवनारायण यादव, गया साधु, अशोक यादव , सुखल साधु आदि शामिल रहे।

 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel