बिहार पुलिस ने आरोपी की तलाश में नैनी अस्पताल में मारा छापा!

बिहार पुलिस ने आरोपी की तलाश में नैनी अस्पताल में मारा छापा!

प्रयागराज।
 
 नीट परीक्षा में अपने स्थान पर सॉल्वर बैठाने के मामले में आरोपी बनाए गए डॉक्टर आरपी पांडेय और उनके बेटे ऋषभ पांडेय की तलाश में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस ने बृहस्पतिवार को नैनी स्थित अक्षयवट अस्पताल में छापा मारा।
 
अस्पताल के मालिक और उसके बेटे के बारे में पूछताछ की। स्टाफ से पूछताछ के बाद पुलिस लौट गई। छापेमारी से अस्पताल में खलबली मची रही।नैनी में अक्षयवट अस्पताल चलाने वाले डॉ. आरपी पांडेय के पुत्र ने नीट परीक्षा के लिए आवेदन किया था। उसका परीक्षा केंद्र बिहार के मुजफ्फरपुर में बनाया गया था। पेपर लीक होने के बाद जांच के दौरान पता चला कि डॉ. आरपी पांडेय ने बेटे ऋषभ पांडेय के स्थान पर परीक्षा देने के लिए सॉल्वर को बैठाया था।
 
इस मामले में मितुनपुर थाने में पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी मामले में आरोपियों से पूछताछ और उनकी गिरफ्तारी के लिए मितुनपुर थाने के दरोगा निशांत कुमार दिन में करीब 11 बजे नैनी स्थित डॉ. पांडेय के अक्षयवट अस्पताल पहुंचे।
 
इससे यहां पर अफरातफरी मच गई। छापेमारी की सूचना पाकर पिता-पुत्र पहले से ही फरार चल रही है। पुलिस करीब आधे घंटे तक अस्पताल में रही और स्टाफ से पूछताछ के बाद वापस लौट गई। बताया जाता है कि डॉ. पांडेय का पचदेवरा में भी एक अस्पताल है। पुलिस वहां भी पहुंची थी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel