जमीनी विवाद में गर्भवती महिला पर हमला, अजन्मे शिशु की दर्दनाक मौत
त्रिवेणीगंज में विवादित खेत में घास काटने को लेकर हुई हिंसक झड़प, चार पर एफआईआर

जितेन्द्र कुमार "राजेश" त्रिवेणीगंज
सोमवार की संध्या त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गजहर लखराज वार्ड संख्या-1 में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक विवादित खेत में घास काटने को लेकर हुए झगड़े में एक गर्भवती महिला को बेरहमी से पीटा गया, जिससे छह माह के गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
घटना के संबंध में बताया गया कि रामसुंदर मेहता की 22 वर्षीय पुत्री अपनी मां के साथ खेत के पास मौजूद थी। उसी दौरान पड़ोसी चंदन मेहता व उसके परिजन विवादित खेत में घास काट रहे थे। प्रशासन द्वारा पहले ही दोनों पक्षों को खेत में प्रवेश से मना किया गया था। जब महिला की मां ने इसका विरोध किया, तो कहासुनी बढ़ गई। इसी दौरान आरोपियों ने महिला की मां के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची गर्भवती महिला को जानबूझकर पेट में लात-घूंसे मारे गए।
गंभीर हालत में पीड़िता को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान अजन्मे शिशु की मौत हो गई। डॉक्टर उमेश कुमार मंडल की देखरेख में इलाज हुआ, लेकिन शिशु को बचाया नहीं जा सका।
थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़िता के बयान पर चंदन मेहता सहित चार नामजद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है।
घटना के बाद से इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता के घर में मातम पसरा हुआ है।
पीड़िता की आपबीती:
"मैंने देखा कि मां को पीटा जा रहा है। जब मैं बचाने गई, तो मेरे पेट पर जानबूझकर मारा गया। मुझे लगा मैं मर जाऊंगी, पर मेरा बच्चा... वो नहीं बच सका।"
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List