हर्षोल्लास के साथ लालगंज कोतवाली में मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी
परम्परागत तरीके से कोतवाली परिसर के मंदिर को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया
On
नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जय कन्हैया
लालगंज (रायबरेली)। कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। स्कूल कॉलेजों के अलावा लोगों मंदिरों और घरों में मनोहारी झांकियां सजाई। कृष्ण भक्तों ने व्रत रहकर विधान पूर्वक पूजा अर्चना की और भगवान से जीवन में सुख समृद्धि की कामना की। कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर सोमवार को भी बाजार में भीड़ देखी गई। महिलाओं और बच्चों ने त्यौहार को लेकर खरीददारी की। बच्चों और महिलाओं ने घरों में भगवान श्रीकृष्ण और लड्डू गोपाल की मनोहारी भव्य झांकियां सजाकर उनके जन्मोत्सव को बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया।
कस्बे के हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों को भी रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया। कस्बे के निराला नगर मोहल्ले के बजरंगबली मंदिर परिसर में परंपरागत तरीके से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। देर रात तक चली सांस्कृतिक संगीतमय संध्या में मोहल्ले का वातावरण भक्तिमय बना रहा। दही मटकी कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा। उत्साही गोविंदाओं ने मानव पिरामिड बनाई।
कई प्रयासों के बाद मटकी फोड़ने में सफल हुए और डीजे के भक्तिमय गानों पर जमकर थिरके। संजय सिंह प्रधान, सचिन भारद्वाज, रवी, आदि मौजूद रहे। कोतवाली परिसर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर परंपरागत तरीके से परिसर के मंदिर को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया। परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बच्चों की संजीव झांकियों ने सबका मन मोह लिया।
पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, रमेश सिंह,राहुल भदौरिया ,राहुल गुप्ता, सीओ अनिल सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, दरोगा राजेश यादव, निखिलेश सिंह, प्रकाश पाण्डेय, रविन्द्र तिवारी, हेड कांस्टेबल राममूर्ति प्रजापति, कांस्टेबल रमन यादव, किशन पटेल, किशन कुशवाहा ,नवीन भाटी, अंकित यादव, नितिन परमार,अनिल यादव, ब्रम्ह सिंह, सहित सारा पुलिस स्टाफ मांगलिक भेष में मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि मयंक मिश्रा ने किया। प्रसाद वितरण और स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List