जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनसमस्याएं, त्वरित निस्तारण के निर्देश
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश

जिलाधिकारी ने कोतवाली रॉबर्ट्सगंज किया निरीक्षण
अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश-
जिले में प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस के अवसर पर आज कोतवाली राबर्ट्सगंज में जिलाधिकारी बी.एन. सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।
अधिकारियों ने मौके पर मौजूद राजस्व विभाग के कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से लेखपालों को अतिक्रमण संबंधी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करने के लिए कहा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कोतवाली राबर्ट्सगंज के थाना समाधान दिवस रजिस्टर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि संबंधी विवादों की सूची लेखपाल सुरक्षित रखें और आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का मौके पर जाकर निस्तारण किया जाए।
उन्होंने पुलिस और राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीम बनाकर भूमि विवादों का समाधान करने पर जोर दिया।राबर्ट्सगंज कोतवाली में आज थाना समाधान दिवस पर कुल 14 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने राजस्व और पुलिस विभाग की टीमों को संबंधित क्षेत्रों में रवाना करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर तहसीलदार राबर्ट्सगंज अमित कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र कुमार राय सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List