सप्ताह में एक दिन आती हैं प्रधानाध्यापिका 

गुरु जी का लबादा उतार मारपीट पर उतरे शिक्षा मित्र 

सप्ताह में एक दिन आती हैं प्रधानाध्यापिका 

बलरामपुर
 
पचपेड़वा विकासखंड के मोतीपुर हड़हवा में विद्यालय में कई दिनों से प्रधानाध्यापक बिना किसी छुट्टी के गायब है शिक्षामित्र के दुर्व्यवहार से अनेकों लोग क्षुब्ध  हैं बताते चलें कि पचपेड़वा विकासखंड के मोतीपुर हड़हवा प्राथमिक  विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका सप्ताह में एकाध बार आती है और आकर पूरे सप्ताह का हस्ताक्षर कर जाती है इसे बच्चों की शिक्षा में व्यवधान उत्पन होता है साथ ही उनका वर्तमान व भविष्य दोनों के साथ खिलवाड़ होता है  वहीं तैनात शिक्षामित्र बच्चों को पढ़ाने के बजाए राजनीति में ज्यादा रुचि रखते हैं ऊपर से गुस्सा इनकी नाक पर होता है तमाम बच्चों को निर्माता पूर्वक पीटने की शिकायत होती रहती हैं
 
यहां तक कि विद्यालय पर जाने के बाद पत्रकार से शिक्षामित्र उलझ गए और गुरु जी का लबादा उतार कर हठधर्मिता पर उतर आए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मार पीट की धमकी तक दे डाली इस सम्बन्ध में खंड शिक्षा अधिकारी ने बात चीत में दूरभाष पर बताया कि शिकायत मिली है शिक्षा मित्र व प्रधाना अध्यापिका को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जा रहा है उल्लेखनीय है कि शासन के द्वारा बच्चों की शिक्षा पर भारी धन व्यय कर रही है परन्तु ऐसे ही लोग शासन के निर्देश का पालन न करके सरकार को बदनाम कर रहे हैं

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel