यूपीएससी कार्यालय पर 10 हजार छात्रों का प्रदर्शन पुलिस का लाठीचार्ज।

आरो एआरों की परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में कराने  की मांग।

यूपीएससी कार्यालय पर 10 हजार छात्रों का प्रदर्शन पुलिस का लाठीचार्ज।

दयाशंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट। 
 
ब्यूरो प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज कार्यालय के सामने  10000 छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया और लोक सेवा आयोग के कार्यालय में बैरिंग तोड़ कर करके घुसने प्रयास किया।पुलिस ने लाठी चार्ज करके छात्रों को तितर  वितर किया।  लेकिन छात्र कार्यालय के  सामने  धरने पर बैठ गए। और नारा लगाने लगे हम बटेंगे नहीं लेकिन न्याय मिलने तक हटेंगे नहीं।
IMG_20241111_170055
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से निकलने वाली सभी वैकेंसियों कि परीक्षा एक दिन में और एक ही शिफ्ट में कराई जाए। उनका कहनाकि 2 दिन में परीक्षाएं जब भीहई हैहै तब कभी पेपर लीक हुआ तो कभी भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर परीक्षा रद्द की गई।  छात्रों का कैरियर इस तरह कई वर्षों से बर्बाद हो रहा है।
IMG_20241111_170504
इसलिए अगर वन नेशन वन इलेक्शन हो सकता है एक देश एक निशान हो सकता है तो यह सरकार एक दिन में परीक्षा क्यों नहीं करती जब एक दिन में परीक्षा नहीं कर सकती तो इतने बड़ेदेचुनाव वन नेशन वन इलेक्शन कैसे हो सकता है ।उनकी मांग है कि एक शिफ्ट में और एक दिन में जब तक परीक्षाएं कराने की व्यवस्था नहीं सरकार द्वारा की जाती तब तक हुए धरने पर बैठे रहेंगे।
 
यहां यह बता दें कि आर ओ ए आर ओ की परीक्षा 22 और 24 नवंबर को  निर्धारित की गई है ।लेकिन परीक्षार्थी छात्रों ने उत्तर प्रदेश के कई जिलो से  10000 छात्रों का हुजूम आज यहां जुट कर प्रदर्शन कर दिया।IMG_20241111_170239पुलिस ने लाठी चार्ज करके वहां से तितर वितर किया लेकिन इसके बावजूद वह लोग धरने पर बैठे रहे।  उनका कहना है हम बटेंगे नहीं न्याय होने तक हटेंगे नहीं l

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel