भाजपा के तमाम दुष्प्रचार के बाद भी दिल्ली में आ रही है आप: मोहम्मद जियाउल्लाह
On

नई दिल्ली। दिल्ली उर्दू अकादमी के गवर्निंग काउंसिल मेंबर मो. जियाउल्लाह ने कहा कि उर्दू भारत की दूसरी जुबान के साथ-साथ आम बोलचाल की भी भाषा है,परंतु इसको सशक्त बनाने के लिए सरकार भरपूर ध्यान नहीं दे रही है।जबकि भारतीय इतिहास एवं संस्कृति से इसका गहरा संबंध है।उन्होंने कहा कि इस जुबान को किसी खास संप्रदाय से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।मोहम्मद जियाउल्लाह ने कहा कि सीबीएसई में उर्दू जुबान को खत्म कर दिया गया जबकि इस जुबान में भी छात्र तालीम लेते हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने उर्दू जुबान के संवर्धन के लिए काफी काम किया है, परंतु केंद्र एवं कई राज्यों की सरकारें इसे तरजीह नहीं दे रही है। उन्होंने कहा की उर्दू जुबान के टाइपिस्ट,ट्रांसलेटर आदि के काफी पद खाली हैं।इन पदों को भरा जाना चाहिए।आम आदमी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में भी मोहम्मद जियाउल्लाह अपनी जिम्मेदारियां का निर्वाह कर रहे हैं।उन्होंने बताया की आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के विजन,कार्यशाली से दिल्ली का काफी विकास हुआ है तथा जनता को कई तरह की राहते मिली है।
सभी के लिए सहज सुलभ शिक्षा हेतु 25% बजट आप सरकार प्रदान कर रही है।वही हायर एजुकेशन के क्षेत्र में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर योजना के तहत बेहतर शिक्षा प्रदान किया जा रहा है।दिल्ली की सरकारी स्कूलों के 300 छात्रों ने आईआईटी, जेई में सफलता प्राप्त कर यह साबित कर दिया है कि दिल्ली सरकार शिक्षा के क्षेत्र में काफी बेहतर काम कर रही है,वहीं मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।
बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा, राशन की पर्याप्त व्यवस्था,स्कूलों में फीस की बढ़ोतरी पर अंकुश आदि ऐसे काम है जो शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम के रूप में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का और तेजी से विकास हो सकता था,परंतु केंद्र सरकार दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार करती है। वहीं उपराज्यपाल के माध्यम से विभिन्न तरह के विकास में रुकावट डालकर विकास कार्यों को बाधित किया गया। दिल्ली की प्रबुद्ध जनता इन तमाम विषयों को जान रही है। यही कारण है की 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को मतदान कर फिर से दिल्ली में आप की सरकार बनाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

13 Mar 2025 14:55:14
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List