बिहार शिक्षक में चयन से खुशियों का माहौल

बिहार शिक्षक में चयन से खुशियों का माहौल

IMG-20241116-WA0004

संवाददाता दिलशाद अहमद

महराजगंज (जौनपुर) -विकासखंड के लमहन गांव निवासी चन्द्रकान्त मिश्रा प्रवक्ता इण्टर कालेज मिठेपार की भतीजी रूची मिश्रा पुत्री प्रभाकर मिश्रा का चयन विहार शिक्षक में होने से परिवार व चाहनेवालों में खुशियों का माहौल ब्याप्त है। पहले ही प्रयास में यह सफलता हांसिल करने पर जहां रूची मिश्रा ने चयन का श्रेय कठिन परिश्रम परिवार और बड़े पिता चन्द्रकान्त व माता पिता को दिया है वहीं चयन की सूचना चलते ही सगे भाइयों के लोग बधाई दे रहे हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel