गरीबो के सच्चे हितैषी थे धरती पुत्र मुलायम सिंह: हसीब खान 

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंहः यादव के चित्र प माल्यापण कर हसीब खान ने मनाया 82 वा जयंती

गरीबो के सच्चे हितैषी थे धरती पुत्र मुलायम सिंह: हसीब खान 

बलरामपुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की 85 वीं जयंती पर शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र उतरौला मे सपा के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि मुलायम सिंह यादव गांव गरीब के सच्चे हितैषी होने के कारण धरती पुत्र कहे गए। लोहिया के समाजवादी सपनों को साकार करने के लिए उन्होंने पार्टी का गठन किया और समाज के पिछडे व उपेक्षित वर्ग को राजनीति में सक्रिय कर उन्हें सम्मानजनक स्थान दिलाया।
 
कार्यकर्ताओं के प्रति वे आजीवन समर्पित रहे। राजनीतिक कुशलता की बदौलत वे प्रदेश में मुख्यमंत्री व केंद्र में रक्षा मंत्री रहे। किसानों, नौजवानो, खास कर गरीबों के सच्चे हितैसी थे इसीलिये उन्हें धरती पुत्र कहा जाता है l मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए सपा नेता हसीब खान ने मुलायम के राजनैतिक विरासत पर बताते हुए कहा कि 22 नवंबर 1939 को सैफेई इटावा में जन्में नेताजी छात्र नेता, शिक्षक रहे और एक सामान्य समाजवादी कार्यकर्ता के रूप में राजनीति में प्रवेश कर मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री जैसे पदों को सुशोभित किया।
 
उन्होंने कहा कि नेताजी के समाजवादी विरासत को आगे बढाने के लिए युवाओं को सक्रिय होना चाहिए। 
 जयंती मौके पर राकेश पूर्व प्रत्याशी हसीब खान के साथ उनके पुत्र इब्राहिम खान और उनकी पूरी टीम महिला जिला अध्यक्ष हिना कौसर, फिरोज खान, अनवर खान, इन्द्रिजीत भारती, कपिल पटेल, वारिस शाह चौबे, प्रमोद चौबे,दिलीप पाण्डेय, बबलू भाई, राजू भाई, बिलाल आदि सैकड़ो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।और गरीब बच्चों, CHC उतरौला, और कई अस्पतालो मे मरीजों को फल वितरण कर नेता जी को श्रद्धांजलि दी। 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel