ससुर ने बहु को निर्मम तरीके से उतारा मौत के घाट

चाय बनाने के विवाद को लेकर ससुर ने बहु कि निर्मम हत्या 

ससुर ने बहु को निर्मम तरीके से उतारा मौत के घाट

बांका से धड़ को काटकर किया अलग,पेट भी चीर डाला

लखीमपुर खीरी।  मितौली थाना क्षेत्र के खंजन नगर गांव में आज सुबह करीब 8 बजे घर में सास ससुर मौजूद थे। जहाँ सुबह ससुर और बहू की कहा सुनी को लेकर महिला की धड़ काट कर हत्या कर दी गई।  वहीं पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया हैं ।हत्या करने वाला आरोपी शरीफ पुत्र कादिर नें घटना को अंजाम दिया।बाका और चाकू से आधा धड काट कर पेट को चीरा।मौके पर कस्ता चौकी इंचार्ज अपने फोर्स के साथ मौजूद।  मृतक का एक लड़का और लड़की थी।बताया जा रहा है महिला का पति घर से बाहर गन्ना छीलने के लिए गया था।
 
मितौली थाना क्षेत्र मे एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है जहाँ खंजन नगर मे सुबह चाय बनाने के विवाद को लेकर ससुर ने बहु कि निर्मम तरीके से हत्या कर दी है।महिला के ससुर शरीफ पुत्र कादिर ने महिला का धड़ अलग कर चाक़ू से पेट को भी चीर डाला।
 
जानकारी के अनुसार विवाद के दौरान घर मे सिर्फ ससुर और बहु ही मौजूद थे। मृतक का पति गन्ना छिलने के लिए बाहर गया हुआ था ।क्षेत्र मे इस तरह की घटना घटित होने से क्षेत्र मे चारों तरफ सनसनी फैल गयी है।सूचना पर चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके बारदात पर पहुंचे  और कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीं मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel