टी॰एस॰आई॰ प्रकरण में शिकायत कर्ता ने दर्ज कराये बयान

अपर पुलिस अधीक्षक के समझ दिये बयान में टैक्सी ड्राइवर ने टी॰एस॰आई॰ पर लगाए गंभीर आरोप 

टी॰एस॰आई॰ प्रकरण में शिकायत कर्ता ने दर्ज कराये बयान

शोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑडियो रिकॉर्डिंग खोल रही जनाब की वसूली की पोल

लखीमपुर खीरी- मामला जनपद खीरी के टी॰एस॰आई  हरमीत सिंह से जुड़ा है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोला रोड है चलने वाली मैजिकों से टी॰एस॰आई  द्वारा अवैध वसूली किए जाने का मामला चर्चा का विषय बना था और उक्त अवैध वसूली की शिकायत शासन प्रशासन सहित पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी उक्त मामले को स्वतंत्र प्रभात समाचार पत्र में प्रमुखता से निरंतर प्रकाशित किया था उक्त मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच शुरू की और शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया गया। 
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिए गए अपने बयान में बयान कर्ता ने अवैध वसूली करने तथा सामाजिक आर्थिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाएं वही टी॰एस॰आई साहब की अवैध वसूली का एक ऑडियो रिकॉर्डिंग काफी चर्चा का विषय बना है जिसमें बालू विक्रेता एक दूसरे से साफ कह रहे हैं कि टी॰एस॰आई साहब ट्रालियों का पैसा ले गए हैं उक्त ऑडियो रिकॉर्डिंग साहब की अवैध कमाई करने और शासन व पुलिस अधीक्षक के आदेशों का मजाक उड़ाए जाने के आरोपो की पुष्टि करने को काफी है। 
 
सब की अवैध कमाई और वसूली के चलते शहर के अंदर धड़ल्ले से ट्रैक्टर ट्राली दौड़ते देखे जा रहे हैं और बालू की भारी ट्रालियो का जमावड़ा लगा देखा जा सकता है मामले की जांच में लगाए गए आरोप और वायरल हो रही ऑडियो रिकॉर्डिंग के बाद टी॰एस॰आई साहब के विरुद्ध क्या कार्यवाही होती है यह तो समय ही बताएगा फिलहाल जांच प्रचलन में है अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा इंतजार जरूर है कि ईमानदार अपर पुलिस अधीक्षक खीरी की सख्ती  से साहब पर जांच की आच आना तय माना जा रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel