जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान को दी गई भावभीनी विदाई।

अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा दी गई विदाई।

जिला विकास अधिकारी शेषनाथ  चौहान को दी गई भावभीनी विदाई।

अजीत सिंह ( ब्यूरो) 

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश-

जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चौहान को आज विकास भवन सभागार में जनपद सोनभद्र से संयुक्त आयुक्त मुख्यालय लखनऊ के रूप में स्थानांतरण होने पर भावभीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री बीएन सिंह ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी सेवाओं में स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है। जो व्यक्ति सरकारी सेवाओं में आया है, वह समय-समय पर स्थानांतरित होते हुए एक दिन सरकारी सेवा में एक-दूसरे स्थान पर जाता रहता है और सरकारी सेवाओं की अपनी एक सीमा है।

जिला विकास अधिकारी का कार्यकाल जनपद सोनभद्र में काफी सराहनीय रहा है, इनके द्वारा जनपद में किए गए सराहनीय कार्यों को याद किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जो अधिकारी काफी मेहनती और ईमानदार होते हैं, उनके स्थानांतरण के फलस्वरूप विदाई देते वक्त मन भावुक हो जाता है।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने कहा कि ऐसे ही कर्मठ एवं लगनशील अधिकारी के रूप में जिला विकास अधिकारी ने सोनभद्र जिले में लगभग 04 वर्ष से अधिक बेहतरीन सेवा करते हुए स्थानांतरित होकर संयुक्त आयुक्त मुख्यालय लखनऊ के पद पर जा रहे हैं।

इस दौरान जिला विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद सोनभद्र के कार्यकाल में काफी कुछ बातों को सीखने और समझने का अवसर प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन के सहयोग से विभागीय कार्यों को बेहतर ढंग से संपन्न कराया गया। जनपद सोनभद्र हमारे लिए यादगार रहेगा, जनपद सोनभद्र का कार्यकाल मेरे सर्विस में काफी अच्छा कार्यकाल रहा है।

इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, नव नियुक्त जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने जिला विकास अधिकारी श्री शेष नाथ चौहान को माल्यार्पण कर स्मृतिचिन्ह भेंट किए और विदाई समारोह में विकास से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कार्यकाल में किए गए कार्यों की सराहना की गई।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel