आदिवासी महा सम्मेलन की तैयारियों में जुटे गोंगपा कार्यकर्ता
8 से 10 मार्च के बीच विजयगढ़ किले पर होगा निर्धन कन्याओं का सामुहिक विवाह कार्यक्रम

अजीत सिंह (ब्यूरो)
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-
गोड़वाना गणतंत्र पार्टी(गोंगपा) कार्यकर्ता आदिवासी मेला/ महासम्मेलन की तैयारियों में जुट गए हैं। इसके लिए विजयगढ़ किला स्थित कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई भी की गई। जहां पर 8 से 10 मार्च के बीच निर्धन कन्याओं का सामुहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा।
जिलाध्यक्ष राम नरेश पोया ने बताया कि आदिवासी महासम्मेलन एवं निर्धन कन्याओं की शादी का कार्यक्रम विजयगढ़ दुर्ग पर 8 से 10 मार्च के बीच होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक छत्तीसगढ़ सुलेश्वर सिंह मरकाम तथा विशिष्ट अतिथि श्याम सिंह मरकाम रहेंगे। उन्होंने बताया कि विजयगढ़ किला स्थित कार्यक्रम स्थल की सामुहिक रूप से कार्यकर्ताओं द्वारा साफ सफाई की गई। इसी क्रम में जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने बताया कि विजयगढ़ किले पर आगामी 8,9,10 मार्च को आयोजित आदिवासी मेला/ सम्मेलन एवं निर्धन कन्याओं की सामुहिक शादी को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को दायित्व भी दे दिया गया है।
यह कार्यक्रम गोंडवाना विजयगढ़ सेवा समिति एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से रमाशंकर सिंह पोया, रामकुमार सिंह मरकाम, भोला प्रसाद, अरविंद, जागेश्वर सिंह, शिवप्रसाद सिंह नेताम, बलवंत मरपची, रामाश्रय मरकाम, आरके सिंह अर्मो, रीनू भारतीय, हीरालाल मरकाम, बलिराम सिंह मरपची, शेषमणि आदि शामिल रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List