पूर्व प्रधान के कब्जे से प्रशासन ने खाली कराई वर्तमान प्रधान की भूमिधरी भूमि,दोबारा ऐसा करने पर कार्रवाई की दी चेतावनी
On

कौशाम्बी। जनपद के तहसील चायल के अन्तर्गत सिरियांवा़ कला गांव में पिछले कई सालों से चली आ रही भूमि विवाद का राजस्व विभाग ने अन्ततः समाधान कर दिया है।राजस्व विभाग ने पूर्व प्रधान के कब्जे से वर्तमान प्रधान की भूमिधरी भूमि को खाली कराकर उसपर खम्भा गढ़ी का आदेश दिया है,प्रशासन ने पूर्व प्रधान को दोबारा ऐसा करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
मामला चायल तहसील के अन्तर्गत सिरियावां कला गांव का है जहां कई सालों से चल रहे मामले पर एसडीएम न्यायालय ने विराम लगा दिया है, प्रशासन ने गाटा संख्या 321 की पैमाइश कर मौजूदा प्रधान मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद कासिम निवासी सीरियवां कला तहसील चायल के नाम पर पत्थर गाड़ने आदेश जारी कर दिया है।
मौजूदा प्रधान मोहम्मद साजिद का आरोप है कि पूर्व प्रधान अशर्फी लाल उनकी छवि को धूमिल करने के लिये पिछले कई सालों से साजिश रच रहा है,जिसके चलते प्रशासन के समक्ष अलग-अलग पैतरे आजमाता रहा है, जिसके कारण मोहम्मद साजिद को अपनी ही भूमिधरी जमीन पर कब्जा पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, इसके बाद मोहम्मद साजिद द्वारा कई बार अधिकारियों को इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया, अधिकारियों द्वारा कई बार पैमाइश की गई लेकिन वहां पर विवाद की समस्या को देखते हुये मौजूदा प्रधान अपनी ही जमीन पर काबिज ना हो सका।
अन्त में मोहम्मद साजिद ने धारा 24 की कार्यवाही का सहारा लिया ,इसके बाद मोहम्मद साजिद की भूमि धरी जमीन की नाप कर 321 गाटा संख्या सुरक्षित कर पूर्व प्रधान अशर्फी लाल को राजस्व अधिकारी द्वारा फटकार लगाई गई ,साथ ही यह हिदायत भी दी गई कि अगर तुम्हारे द्वारा किसी प्रकार की बदतमीजी की गई तो तुम्हारे खिलाफ कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी,तुम्हारी जमीन 322 गाटा संख्या है और वह सड़क से काफी पीछे है और तुम अपनी भूमि के स्वामी हो 321 गाटा संख्या में तुम्हारे द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या पाई गई तो तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

22 Apr 2025 22:14:55
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज। इफको फूलपुर इकाई की टीम ने गाँव चांदोपारा, हंड़िया में जाकर किसान चौपाल लगाया जिसमें किसानों...
अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
22 Apr 2025 14:18:30
ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज 3 दिन के लिए झुका देखकर मैं भ्रम...
Online Channel
खबरें

Comment List