ओबरा नगर पंचायत का सराहनीय सहयोग, सी .आई .एस.एफ भर्ती प्रक्रिया हुई सुगम

सी आई एस एफ कमांडेंट ने नगर पंचायत के सहयोग एवं समर्पण की जमकर प्रसंशा किया

ओबरा नगर पंचायत का सराहनीय सहयोग, सी .आई .एस.एफ भर्ती प्रक्रिया हुई सुगम

नगर पंचायत अध्यक्षा ने यह सम्मान पूरे ओबरा नगर पंचायत के लिए गर्व की बात है।

अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/सोनभद्र-

नगर पंचायत ओबरा ने हाल ही में संपन्न हुई CISF फायर की भर्ती प्रक्रिया में अद्वितीय सहयोग प्रदान कर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया। यह भर्ती प्रक्रिया 24 दिसंबर से 20 जनवरी तक CISF कैंपस में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रतिदिन औसतन 300 से 350 अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई।

नगर पंचायत ओबरा ने इन अभ्यर्थियों के रहने, खाने और परिवहन की व्यवस्था कुशलतापूर्वक संभाली। अभ्यर्थियों के आवास के लिए नगर पंचायत ने रैन बसेरों के साथ-साथ बौद्ध विहार, चित्रगुप्त मंदिर और मालवीय मिशन स्कूल में भी उचित व्यवस्था सुनिश्चित की। इसके अतिरिक्त CISF कैंपस की नियमित साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति और परिसर में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का कार्य भी नगर पंचायत ओबरा के कर्मचारियों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ किया।

नगर पंचायत ओबरा के इस नि:स्वार्थ सेवाभाव से CISF कमांडेंट और उनकी पूरी टीम अत्यंत प्रभावित हुई। इसके सम्मान स्वरूप CISF द्वारा एक विशेष समारोह आयोजित किया गया ।जिसमें नगर पंचायत अध्यक्षा चाँदनी देवी, अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल, सफाई नायकों और अन्य कर्मचारियों को विशेष प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर CISF कमांडेंट ने ओबरा नगर पंचायत के सहयोग और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रयास अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे सहयोग से भर्ती प्रक्रिया को सुचारु और गरिमामय बनाने में अत्यंत सहायता मिलती है।

नगर पंचायत अध्यक्षा ने इस सम्मान को पूरे ओबरा नगर के लिए गर्व की बात बताते हुए कहा कि नगर पंचायत भविष्य में भी इसी प्रकार प्रशासनिक सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करती रहेगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel