अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर

अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर

सिद्धार्थनगर । जिले के डुमरियागंज क्षेत्र में दूसरे दिन भी सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों को हटवाने का सिलसिला जारी रहा। नगर पंचायत के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। जिम्मेदारों का कहना है कि किसी भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं रहने दिया जाएगा।
 
एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित के निर्देश पर शाम करीब तीन बजे तहसीलदार रविकुमार यादव व ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव ने राजस्व व पुलिसकर्मियों के साथ वार्ड नंबर चार रामनगर बनगवा बरई स्थित तालाब पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाया। ईओ ने बताया कि तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाना है, जो कि अवैध कब्जे हटने के बाद ही संभव है। पूर्व में अवैध कब्जे को स्वयं हटाने के लिए नोटिस दिया गया था लेकिन नहीं हटाया गया।
 
जिसे हटवा दिया गया है। इस मौके पर लेखपाल अंबिका प्रसाद, लिपिक हसन ताकीब रिजवी आदि मौजूद रहे। वहीं तहसील क्षेत्र के राजस्व गांव देईपार में बंजर खाते की भूमि को सीमांकन करके चिन्हित किया गया। जबकि कब्जा धारक कृपानाथ नाथ पुत्र बच्चन का गैर आवासीय मकान खाली कराया गया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel