सुपौल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

उन्होंने उपस्थित युवाओं को नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की सलाह दी

सुपौल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

जितेन्द्र कुमार "राजेश"

सुपौल: जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सुपौल के सहयोग से नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन लहटन चौधरी सभागार, सुपौल में किया गया।

कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि 'नशा मुक्त भारत अभियान' के बिहार राज्य समन्वयक सुशील कुमार शर्मा रहे। उन्होंने नशे के विभिन्न प्रकार, उसके लक्षण और नशाग्रस्त व्यक्तियों की पहचान व मदद करने के तरीकों पर प्रकाश डाला।

जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने अपने संबोधन में नशे के कारण समाज में उत्पन्न हो रहे दुष्प्रभावों पर चिंता जताई। उन्होंने उपस्थित युवाओं को नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की सलाह दीIMG-20250409-WA0184

ADSS सुपौल द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के युवा मास्टर वॉलंटियर बनकर नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ सकते हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं NCC कैडेट्स की भी भागीदारी रही।

इस अवसर पर सहायक निदेशक बाल संरक्षण पदाधिकारी दिवेश शर्मा, सहायक निदेशक आलोक कुमार, तकनीकी सहायक विवेक कुमार समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel